{"_id":"62f31be21be3bd27a815ea55","slug":"liger-bollywood-south-eyes-on-vijay-deverakonda-puri-jagannath-dharma-production-film-new-villain-vish","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"LIGER: विजय देवरकोंडा का जीना मुहाल करने आया बड़े परदे का ये नया विलेन, बॉलीवुड में भी सबकी टिकी नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
LIGER: विजय देवरकोंडा का जीना मुहाल करने आया बड़े परदे का ये नया विलेन, बॉलीवुड में भी सबकी टिकी नजर
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 10 Aug 2022 08:34 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Liger
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
हिंदी सिनेमा में इन दिनों एक नई हलचल है। धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर के बाद इसके सितारे विजय देवरकोंडा जहां जा रहे हैं, दर्शकों का उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। वह कहते भी हैं, ‘अब तक मैं जहां जहां गया हूं। लोगों ने मुझे दिल खोलकर मोहब्बत दी है। पटना हो या अहमदाबाद, लोगों का मेरे प्रति प्यार असीम रहा है। अब इस प्यार का असली इम्तिहान बॉक्स ऑफिस पर होना है और मुझे उम्मीद है कि ये सारे लोग सिनेमाघरों में भी जरूर आएंगे।’ लेकिन, फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा का असली इम्तिहान लेने आ रहा है एक नया विलेन। नाम है इसका, विश!
Trending Videos
2 of 5
Liger
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विश को इन दिनों उनके साथी मजाक में ‘विष’ कहकर भी बुलाते हैं। तारीफ ये कि विश के ये सारे साथी उसे अपना बॉस मानते हैं, आखिर मानें भी क्यों ना जिस कंपनी पुरी कनेक्ट्स ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म ‘लाइगर’ बनाई है, उस कंपनी के विश सीईओ भी हैं। विश कहते हैं, ‘पुरी कनेक्ट्स और धर्मा प्रोडक्शंस का किसी फिल्म के लिए साथ आना ही मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा रहा है। सोने पर सुहागा ये कि इस महत्वाकांक्षी अखिल भारतीय फिल्म का मैं एक हिस्सा भी हूं और इसने मेरी लगातार मेहनत को सही साबित किया है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Liger
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म ‘लाइगर’ के हीरो विजय देवरकोंडा की ही तरह विश ने भी इस फिल्म के लिए जबर्दस्त ट्रेनिंग ली है। इस फिल्म में मुख्य विलेन की तौर पर मौका पाने से पहले विश ने तमाम फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन, फिल्म ‘लाइगर’ के लिए इतना बड़ा मौका पाना विश के लिए आसान नहीं रहा है। इसके लिए उन्हें बाकायदा स्क्रीन टेस्ट से गुजरना पड़ा और उन्हें कई तरह की मॉक फाइट्स का हिस्सा भी बनना पड़ा। तब जाकर फिल्म ‘लाइगर’ के लिए उनका सेलेक्शन हो पाया है।
4 of 5
Liger
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म ‘लाइगर’ में विश की मौजूदगी को इसके मेकर्स ने अभी जाहिर नहीं होने दिया है। निर्देशक पुरी जगन्नाथ उनके किरदार को अपनी इस नई फिल्म का सरप्राइज मानते हैं। वहीं विश कहते हैं, ‘मुझे पता है कि फिल्म ‘लाइगर’ में मेरे किरदार पर तेलुगू सिनेमा के अलावा हिंदी फिल्म जगत की भी नजर रहेगी। मैंने इन उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत की है। और, अब इस फिल्म के जरिए मैं उन सारी बातों को सही साबित करना चाहता हूं जिनके लिए मुझे इस फिल्म में लिया गया है।’
विज्ञापन
5 of 5
Liger
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
हिंदी और तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘लाइगर’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री राम्या कृष्णन के अलावा अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।