{"_id":"68daa57f6685fca7f10a5271","slug":"maddock-horror-comedy-universe-expands-from-love-stories-to-thrills-with-thama-shakti-shalini-bhediya-2-2025-09-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maddocks: मैडॉक यूनिवर्स में होगी लव स्टोरी से लेकर दहशत की कहानी, 'थामा' के अलावा कई फिल्में शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Maddocks: मैडॉक यूनिवर्स में होगी लव स्टोरी से लेकर दहशत की कहानी, 'थामा' के अलावा कई फिल्में शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 29 Sep 2025 09:24 PM IST
सार
Maddock Universe: बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंजा' जैसी फिल्मों ने दर्शकों को हंसी के साथ डराया भी और मनोरंजन भी दिया। इन्हीं फिल्मों के पीछे मैडॉक फिल्म्स का बड़ा हाथ है। अब इस लिस्ट में 'थामा' भी जुड़ गई है।
विज्ञापन
थामा
- फोटो : इंस्टाग्राम@rashmika_mandanna
मैडॉक ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को और बड़ा करने का प्लान कर लिया है। निर्माता दिनेश विजान की फिल्मों में लव स्टोरी, दहशत भरी कहानियां, भूत-प्रेत की दुनिया और बड़े महायुद्ध जैसी रोमांचक कहानियां होंगी। हाल ही में 'थामा' का टीजर रिलीज हुआ, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया।
Trending Videos
थामा
- फोटो : Youtube Maddock Films
'थामा'
फिल्म 'थामा' इल साल दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज होगी। इसमें मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल जैसे सितारे नजर आएंगे। कहानी एक ऐसी दुनिया की है, जहां 'थामा' नाम का किरदार लोगों को डराता है, लेकिन कॉमेडी का तड़का इसे मजेदार बनाएंगा। यह इस यूनिवर्स की वैम्पायर की पहली कहानी होगी।
यह भी पढ़ें: Viral Video: रणबीर कपूर के साथ दुर्गा पंडाल में शामिल हुए अयान मुखर्जी, इस एक्ट्रेस के साथ दिए क्यूट पोज
फिल्म 'थामा' इल साल दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज होगी। इसमें मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल जैसे सितारे नजर आएंगे। कहानी एक ऐसी दुनिया की है, जहां 'थामा' नाम का किरदार लोगों को डराता है, लेकिन कॉमेडी का तड़का इसे मजेदार बनाएंगा। यह इस यूनिवर्स की वैम्पायर की पहली कहानी होगी।
यह भी पढ़ें: Viral Video: रणबीर कपूर के साथ दुर्गा पंडाल में शामिल हुए अयान मुखर्जी, इस एक्ट्रेस के साथ दिए क्यूट पोज
विज्ञापन
विज्ञापन
शक्ति शालिनी
- फोटो : इंस्टाग्राम
'शक्ति शालिनी'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'शक्ति शालिनी' 31 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है। इसमें कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी। पहले इस फिल्म का नाम 'देवी' रखा गया था, लेकिन अब इसे 'शक्ति शालिनी' नाम दिया गया है। कहानी चंबल घाटी के इलाके पर आधारित है। कियारा एक भूत बनी नजर आएंगी, जो लोगों को डराती हैं, लेकिन फिल्म में लव स्टोरी का एंगल भी होगा। इसे आजीत पाल सिंह डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट 'गुल्लक' वेब सीरीज के राइटर दुर्गेश सिंह ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun: 'हैप्पी बर्थ डे क्यूटी', अल्लू अर्जुन ने पत्नी स्नेहा रेड्डी को दी जन्मदिन की प्यारी शुभकामनाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'शक्ति शालिनी' 31 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है। इसमें कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी। पहले इस फिल्म का नाम 'देवी' रखा गया था, लेकिन अब इसे 'शक्ति शालिनी' नाम दिया गया है। कहानी चंबल घाटी के इलाके पर आधारित है। कियारा एक भूत बनी नजर आएंगी, जो लोगों को डराती हैं, लेकिन फिल्म में लव स्टोरी का एंगल भी होगा। इसे आजीत पाल सिंह डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट 'गुल्लक' वेब सीरीज के राइटर दुर्गेश सिंह ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun: 'हैप्पी बर्थ डे क्यूटी', अल्लू अर्जुन ने पत्नी स्नेहा रेड्डी को दी जन्मदिन की प्यारी शुभकामनाएं
भेड़िया 2
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
'भेड़िया 2'
2026 में यूनिवर्स में एक और सीक्वल जुड़ जाएगा। फिल्म 'भेड़िया 2' दहशत और एक्शन से भरी होगी। वरुण धवन और कृति सेनन की पहली 'भेड़िया' ने खूब धमाल मचाया था। इसकी अगली कड़ी 'भेड़िया 2' 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है। कहानी भेड़िया की दुनिया को और आगे बढ़ाएगी, जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी बरकरार रहेगी।
2026 में यूनिवर्स में एक और सीक्वल जुड़ जाएगा। फिल्म 'भेड़िया 2' दहशत और एक्शन से भरी होगी। वरुण धवन और कृति सेनन की पहली 'भेड़िया' ने खूब धमाल मचाया था। इसकी अगली कड़ी 'भेड़िया 2' 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है। कहानी भेड़िया की दुनिया को और आगे बढ़ाएगी, जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी बरकरार रहेगी।
विज्ञापन
चामुंडा
- फोटो : x
'चामुंडा'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई फिल्म 'चामुंडा' 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। यह मैडॉक यूनिवर्स की कहानी को जोड़ेगी, जहां 'चामुंडा' नाम की शक्ति दहशत फैलाएगी। ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह हॉरर का जबरदस्त तड़का लगाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Cocktail 2: पूल पार्टी का मजा लेते नजर आई 'कॉकटेल 2' की तिकड़ी, शाहिद-रश्मिका और कृति की तस्वीर हुई वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई फिल्म 'चामुंडा' 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। यह मैडॉक यूनिवर्स की कहानी को जोड़ेगी, जहां 'चामुंडा' नाम की शक्ति दहशत फैलाएगी। ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह हॉरर का जबरदस्त तड़का लगाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Cocktail 2: पूल पार्टी का मजा लेते नजर आई 'कॉकटेल 2' की तिकड़ी, शाहिद-रश्मिका और कृति की तस्वीर हुई वायरल