बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। बॉयफ्रेंड रणबीर संग एक्ट्रेस की शादी लेकर लगातार तरह- तरह की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन्स 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी के लिए तैयारियां जोर- शोर से जारी हैं। इसी बीच यह कह भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने शादी समारोह में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेसेस पहनने वाली हैं। आलिया इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जो अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस पहन रही हों। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस और सेलेब्रिटी मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों और सेलेब्रिटीज के बारे में-
Manish Malhotra: इन अभिनेत्रियों के लिए ब्राइडल ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं मनीष मल्होत्रा, आलिया भट्ट के लिए भी करेंगे तैयार!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 09 Apr 2022 03:59 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। बॉयफ्रेंड रणबीर संग एक्ट्रेस की शादी लेकर लगातार तरह- तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
विज्ञापन