Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Manoj Bajpayee Birthday: After facing rejections four times thoughts of suicide started coming in the mind of Manoj Bajpayee once tried to kill himself
{"_id":"6262697817fcc15c6a5d0549","slug":"manoj-bajpayee-birthday-after-facing-rejections-four-times-thoughts-of-suicide-started-coming-in-the-mind-of-manoj-bajpayee-once-tried-to-kill-himself","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Manoj Bajpayee Birthday: रिजेक्शन झेलने के बाद मन में आते थे आत्महत्या के ख्याल, एक बार तो कर चुके हैं जान देने की कोशिश","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Manoj Bajpayee Birthday: रिजेक्शन झेलने के बाद मन में आते थे आत्महत्या के ख्याल, एक बार तो कर चुके हैं जान देने की कोशिश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 23 Apr 2022 08:31 AM IST
सार
बॉलीवुड के मशहूर और प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक मनोज कुमार इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता बीते कई समय से अपनी फिल्मों और सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 5
मनोज बाजपेयी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
बॉलीवुड के मशहूर और प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता बीते कई समय से अपनी फिल्मों और सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर मनोज बाजपेयी हर साल 22 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं। एक्टर इस साल अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे। 23 अप्रैल 1969 को बिहार के बेलवा गांव में जन्में मनोज बाजपेयी आज सफलता और शोहरत के ऐसे मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं।
Trending Videos
2 of 5
मनोज बाजपेयी
- फोटो : सोशल मीडिया
हिंदी में सिनेमा में नाम कमाने वाले मनोज बाजपेयी के जीवन में एक दौर ऐसा भी था, जब अभिनेता ने आत्महत्या करने तक का मन बना लिया था। दरअसल, नौ साल की उम्र से ही अभिनय में रूचि रखने वाले मनोज बाजपेयी को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। दरअसल, उस दौर में एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एडमिशन के लिए दो से तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरना होता था। लेकिन अभिनेता लगातार इस प्रक्रिया में नाकाम होते रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मनोज बाजपेयी
- फोटो : Instagram
अपने शुरुआती चार प्रयासों में उन्हें इंटरव्यू के बाद एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। ऐसे में लगातार चार बार रिजेक्ट होने के बाद एक्टर ने अभिनय में अपना करियर बनाने की उम्मीद बिल्कुल ही छोड़ दी थी। लगातार मिली नाकामयाबी से अभिनेता इतने निराश हो गए कि उनके मन खुदकुशी करने तक के ख्याल आने लगे थे। इतना ही नहीं एक्टर ने तो एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी। लेकिन बाद में करीबी लोगों के समझाने पर मनोज ने बैरी ड्रामा स्कूल से बैरी जॉन के साथ थियेटर किया।
4 of 5
मनोज बाजपेयी
- फोटो : सोशल मीडिया
मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'स्वाभिमान' से की थी। इसके बाद उन्हें फिल्मों में सबसे पहले मौका शेखर कपूर ने दिया। मनोज ने साल 1994 में आई शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान साल 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से मिली । फिल्म 'सत्या' और 'शूल' के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। वहीं फिल्म 'पिंजर' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल ज्यूरी) भी मिला।
विज्ञापन
5 of 5
मनोज बाजपेयी-नेहा बाजपेयी
- फोटो : फेसबुक
अपनी की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले मनोज बाजपेयी ने अपने शानदार अभिनय करियर के दौरान ना सिर्फ फिल्मों बल्कि वेब सीरीज में भी काम किया है। मनोज बाजपेयी गैंग्स ऑफ वासेपुर, द फैमिली मैन, अय्यारी, एलओसी कारगिल, सोनचिरैया, डायल 100, द फैमिली मैन आदि फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं। वहीं निजी जीवन की बात करें तो अभिनेता की दो शादियां हुईं हैं। पहली शादी उनकी साल 1990 में हुई थी, लेकिन ये शादी जल्द ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने साल 2006 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना रजा से शादी की। जिससे उनकी एक बेटी भी है और अब दोनों साथ में काफी खुश हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।