टीजर और ट्रेलर दर्शकों के लिए किसी फिल्म की पहली बानगी होते हैं। इस कसौटी पर देखें तो कन्नड़ सिनेमा की नई फिल्म ‘मार्टिन’ का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया है। रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस टीजर में दिख रहे कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता ध्रुव सरजा ने इस फिल्म के लिए काया परिवर्तन (बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन) का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। भारतीय सिनेमा में किसी किरदार के लिए अपना वजन 27 किलो तक बढ़ाने का रिकॉर्ड फिल्म ‘दंगल’ के अपने किरदार के जरिये अब तक आमिर खान के पास रहा है। फिल्म ‘मार्टिन’ के किरदार के लिए अपना वजन करीब 60 किलो तक बढ़ाकर ध्रुव सरजा ने भारतीय सिनेमा में एक नई लकीर खींच दी है।
Martin: 60 किलो वजन बढ़ाकर ध्रुव सरजा ने तोड़ा आमिर का रिकॉर्ड, एक्शन पर निर्माता ने पानी की तरह बहाया पैसा
एक्शन सिनेमा का नया उदय
कन्नड़ सिनेमा की फिल्मों ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ और ‘कांतारा’ को मिली अखिल भारतीय सफलता को देखते हुए निर्माता उदय के मेहता ने फिल्म ‘मार्टिन’ को भी कन्नड़ के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी शुरू कर दी है। बेंगलुरु में फिल्म के टीजर लॉन्च पर मिले मेहता ने जानकारी दी कि फिल्म के मूल संस्करण का काम करीब करीब पूरा हो गया है। अब वह इसे अलग अलग भाषाओं में डब करने की तैयारी शुरू करने मे जुटे हैं। फिल्म के लीड हीरो ध्रुव सरजा की हिंदी संस्करण में डबिंग के लिए वह एक ऐसे कलाकार की तलाश में हैं जो कन्नड़ की हालिया रिलीज फिल्मों की तरह ही मुख्य कलाकार की आवाज को दमदार तरीके से हिंदी में पेश कर सके। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और एक्शन दृश्यों की चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा इन दोनों विभागों पर ही खर्च हुआ है और फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए फिल्म की पूरी टीम ने हफ्तों तक कड़ी मेहनत की है।
Urvashi Rautela: PAK क्रिकेटर के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आईं उर्वशी, बर्थडे पोस्ट देख यूजर्स ने ली चुटकी
अर्जुन सरजा ने लिखी कहानी
कार्यक्रम में उपस्थित ध्रुव सरजा के मामा और कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अर्जुन सरजा ने फिल्म ‘मार्टिन’ लिखी है और अपने भांजे की इस एक्शन फिल्म के प्रचार, प्रसार में भी वह दिन राज जुटे हुए हैं। अर्जुन के मुताबिक, ‘ध्रुव अभी जैसे दिख रहे हैं और जैसे वह फिल्म ‘मार्टिन’ में दिख रहे हैं उसमें जमीन आसमान का अंतर है। इस फिल्म के लिए ध्रुव ने अपना वजन करीब 60 किलो तक बढ़ा लिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।’ अर्जुन का मानना है कि भारतीय सिनेमा को अभी तक दुनिया में हिंदी सिनेमा के लिए ही खास तौर से जाना जाता था लेकिन एस एस राजामौली, प्रशांत नील और इससे पहले मणि रत्नम जैसे निर्देशकों ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को भी विश्व पटल पर भारतीय सिनेमा की एक अनोखी पहचान के रूप में स्थापित किया है।
Exclusive: पंकज त्रिपाठी की 10 साल पुरानी फिल्म के होर्डिंग से हड़कंप, पढ़िए नाम के खेल का दिलचस्प किस्सा
ध्रुव ने की संजय दत्त की तारीफ
अर्जुन सरजा भारतीय सिनेमा को भाषाओं के आधार पर विभाजित किए जाने को भी ठीक नहीं मानते। वह कहते हैं, ‘भारत में बनी हर फिल्म भारतीय फिल्म है। इसकी भाषाएं अलग अलग हो सकती हैं। लेकिन, हमारी साझा संस्कृति है और हमारी पहचान दुनिया में एक भारतीय के तौर पर ही है। फिल्म किसी भी भाषा में बने लेकिन अगर उसकी ख्याति दुनिया में भारतीय फिल्म के तौर पर होती है तो ये हर भाषाई सिने उद्योग के लिए एक शुभ संकेत है।’ ध्रुव सरजा ने इस मौके पर हिंदी सिनेमा के अपने प्रिय सितारों की बात चलने पर फिल्म ‘केजीएफ’ में खलनायक का किरदार करने वाले अभिनेता संजय दत्त की जमकर तारीफ की और कहा कि वह संजू बाबा के शुरू से प्रशंसक रहे हैं।
Punjab: अजनाला पुलिस पर हमले में बोलीं कंगना रणौत-मैं अमृतपाल से खालिस्तान पर डिबेट को तैयार हूं बशर्ते...
वैभवी शांडिल्य का नजर अब हिंदी सिनेमा पर
मराठी मूल की अभिनेत्री वैभवी शांडिल्य ने फिल्म ‘मार्टिन’ में एक अहम भूमिका निभाई है। टीजर लॉन्च के मौके पर जहां फिल्म के अधिकतर कलाकारों व तकनीशियन ने कन्नड़ या अंग्रेजी भाषा में ही बात की, वैभवी के अपने किरदार का परिचय और फिल्म को लेकर अपने अनुभवों के बारे में हिंदी में बातचीत करने पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। ‘अमर उजाला’ से बात करते हुए वैष्णवी ने बताया कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद अब वह हिंदी सिनेमा में काम करने को लेकर खासी उत्सुक हैं और फिल्म ‘मार्टिन’ की रिलीज के बाद वह उम्मीद करती हैं कि हिंदी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक उनकी तरफ जरूर ध्यान देंगे।
Yash: दिनेश कार्तिक ने रॉकी भाई को ठोका सलाम! तस्वीर में स्वैग देख फैंस हुए फिदा, वायरल हुआ फोटो