{"_id":"61a881dd5287a449883d5c2e","slug":"megastar-chiranjivi-and-ram-charan-donates-25-lakh-rupees-for-andhra-pradesh-flood-relief-fund","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Donation:आंध्रप्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए सितारे, मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण ने दिए 25-25 लाख रुपये","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Donation:आंध्रप्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए सितारे, मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण ने दिए 25-25 लाख रुपये
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्राची प्रियम
Updated Thu, 02 Dec 2021 02:00 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
चिरंजीवी (फाइल फोटो)
Link Copied
दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से पिछले कई दिनों से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तमिलनाडु के साथ ही आंध्र प्रदेश में भी स्थिति बिगड़ी गई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है। इसी बीच आंध्र प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए साउथ फिल्मों के दो अभिनेता सामने आए हैं।
Trending Videos
2 of 5
पवन कल्याण के साथ रामचरण
- फोटो : ट्विटर
मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के पीड़ितों की मदद के लिए आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Chiranjeevi
राम चरण ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि आंध्र प्रदेश में बाढ़ और मूसलाधार बारिश से हुई व्यापक तबाही और परेशानी से दुखी हूं। वहीं, राम चरण ने लिखा कि विनाशकारी बाढ़ के कारण आंध्र प्रदेश में लोगों की पीड़ा को देखकर दिल बैठा जा रहा है।
4 of 5
एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इनसे पहले, जूनियर एनटीआर और महेश बाबू ने भी पीड़ितों की मदद के लिए 25-25 लाख रुपये दिए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी थी। महेश बाबू ने लिखा था कि आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ के कारण जो तबाही हुई है, उसके लिए मैं सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख का योगदान दे रहा हूं।
विज्ञापन
5 of 5
chiranjeevi
- फोटो : amar ujala
बता दें कि चिरंजीवी और राम चरण दक्षिण फिल्मों के निर्देशक कोरताला शिवा की फिल्म आचार्य में नजर आने वाले हैं। आचार्य चार फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। हालांकि राम चरण इसमें केवल एक केमियो रोल में दिखेंगे। फिल्म में काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े, सोनू सूद और तनीकेल्ला भरानी भी सपोर्टिंग कास्ट के रूप में दिखेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।