Trailer Review: मिमी
लेखक: रोहन शंकर, लक्ष्मण उतेकर
कलाकार: कृति सैनन, पंकज त्रिपाठी, साई तम्हणकर, मनोज पाहवा, स्मिता जयकर और सुप्रिया पाठक।
निर्देशक: लक्ष्मण उतेकर
ओटीटी: जियो सिनेमा व नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***
पता नहीं आपने पहले कहीं पढ़ा कि नहीं लेकिन मुंबई में ना, एक चुटकुला बहुत चलता है। है तो पुराना लेकिन आज ये फिर से याद आया फिल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर देखकर। तो गुस्ताखी माफ, चुटकुला कुछ यूं है कि जब कपूर खानदान में ऋषि कपूर का बेटा हुआ और पूरी इंडस्ट्री ने उसके एक दिन सुपरस्टार बनने की दुआ मांगी। तकरीबन उसी समय यूपी के पूरब साइड में दो बेटे पैदा हुए। दोनों भाइयों ने ठानी कि हम इसे सुपरस्टार बनने नहीं देंगे। चुटकुला खत्म हुआ। अगर पहेली सा लगा हो। तो बूझ भी सकते हैं। लौटते हैं अब आज के चुटकुले पर। देश में सरोगेसी को लेकर कोई तयशुदा कानून तो अब तक बना नहीं है। फिल्में जरूर बनती रहती हैं। आपको पता है सरोगेसी को लेकर जो प्रस्तावित कानून है, वो रेट्रोस्पेक्टिव में लागू हो जाए तो हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे सींखचों के पीछे दिख सकते हैं। लेकिन, लक्ष्मण उतेकर का मामला सीरियस नहीं है। ये चुटकुला सा ही ज्यादा दिखता है।
लेखक: रोहन शंकर, लक्ष्मण उतेकर
कलाकार: कृति सैनन, पंकज त्रिपाठी, साई तम्हणकर, मनोज पाहवा, स्मिता जयकर और सुप्रिया पाठक।
निर्देशक: लक्ष्मण उतेकर
ओटीटी: जियो सिनेमा व नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***
पता नहीं आपने पहले कहीं पढ़ा कि नहीं लेकिन मुंबई में ना, एक चुटकुला बहुत चलता है। है तो पुराना लेकिन आज ये फिर से याद आया फिल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर देखकर। तो गुस्ताखी माफ, चुटकुला कुछ यूं है कि जब कपूर खानदान में ऋषि कपूर का बेटा हुआ और पूरी इंडस्ट्री ने उसके एक दिन सुपरस्टार बनने की दुआ मांगी। तकरीबन उसी समय यूपी के पूरब साइड में दो बेटे पैदा हुए। दोनों भाइयों ने ठानी कि हम इसे सुपरस्टार बनने नहीं देंगे। चुटकुला खत्म हुआ। अगर पहेली सा लगा हो। तो बूझ भी सकते हैं। लौटते हैं अब आज के चुटकुले पर। देश में सरोगेसी को लेकर कोई तयशुदा कानून तो अब तक बना नहीं है। फिल्में जरूर बनती रहती हैं। आपको पता है सरोगेसी को लेकर जो प्रस्तावित कानून है, वो रेट्रोस्पेक्टिव में लागू हो जाए तो हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे सींखचों के पीछे दिख सकते हैं। लेकिन, लक्ष्मण उतेकर का मामला सीरियस नहीं है। ये चुटकुला सा ही ज्यादा दिखता है।