मंडे टेस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म बुरी तरह फेल हुई है। रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म राम सेतु के कलेक्शन में 62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अजय देवगन की फिल्म ने भी खास प्रदर्शन नहीं किया। थैंक गॉड और कांतारा, दोनों फिल्मों के कलेक्शन में भी 58 फीसदी की कमी आई है। आइए जानते है सोमवार को किस फिल्म ने कमाए कितने करोड़...
Monday Box Office: औंधे मुंह गिरी राम सेतु, कांतारा और थैंक गॉड की कमाई में आई 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
थैंक गॉड
वीकएंड खत्म होते ही अजय देवगन की थैंक गॉड फुस्स हो गई है। सातवें दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई रविवार के मुकाबले महज आधी रह गई। सामने आ रहे आंकड़ों की माने तो फिल्म ने अपने पहले सोमवार को महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही थैंक गॉड का कुल कलेक्शन 31.25 करोड़ जा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप! इतने अरब की मालकिन हैं पूर्व विश्व सुंदरी
राम सेतु
अक्षय कुमार की राम सेतु भी मंडे टेस्ट में फेल हो गई है। एक तरफ जहां फिल्म ने रविवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरी तरफ, सोमवार को फिल्म की कमाई 2.60 करोड़ रुपये तक ही सिमट कर रह गई। यदि फिल्म कुल कलेक्शन की बात करें तो राम सेतु का कुल कारोबार 58.60 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: बतौर बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत, दोगुनी उम्र की अभिनेत्री को किस कर मचा दिया था बवाल
कांतारा
सोमवार को सिर्फ राम सेतु और थैंक गॉड की कमाई में ही गिरवाट नहीं देखी गई है, बल्कि ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' के कारोबार में भी कमी आई है। एक तरफ जहां फिल्म ने रविवार को 12.9 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको पीछे छोड़ दिया था। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को फिल्म ने मात्र 5.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म की कुल कमाई 233.97 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
यह भी पढ़ें: DID में प्रतिभागी बनकर की थी एंट्री, डांस शो के जज से अभिनेता बनने तक ऐसा रहा पुनीत पाठक का सफर