{"_id":"62f9485a43f60450545d77dd","slug":"monday-flashback-of-bollywood-when-actress-rekha-cried-after-kissing-scene-for-anjana-safar-movie","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Monday Flashback: जब रेखा को बिना बताए फिल्माया गया किसिंग सीन, ऐसी हो गई थी उनकी हालत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Monday Flashback: जब रेखा को बिना बताए फिल्माया गया किसिंग सीन, ऐसी हो गई थी उनकी हालत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 15 Aug 2022 10:00 AM IST
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत के बूते अलग मुकाम हासिल किया है। अपने दौर में उन्होंने एक से एक हिट फिल्में दीं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रेखा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उम्र का असर उन्हें छू भी नहीं पाया है। आज भी वह स्टाइल, फैशन और खूबसूरती में नए दौर की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। आज शानदार अदाकाराओं की लिस्ट में रेखा टॉप पर हैं। मगर, एक दौर ऐसा भी था, जब रेखा को फिल्मों में करियर बनाते हुए काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा। एक बार तो सेट पर ऐसा वाकया घटा कि रेखा की आंखों से आंसू बहने लगे।
Trending Videos
2 of 4
रेखा
- फोटो : सोशल मीडिया
'मुकद्दर का सिकंदर', 'खूबसूरत', 'सुहाग' और 'सिलसिला' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्होंने महज चार साल की उम्र में तेलुगु फिल्म 'इंती गुट्टू' में काम किया था। अगर रेखा की पहली बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो उन्होंने 'अनजाना सफर' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 'अनजाना सफर' में जब रेखा ने काम किया था, तब उनकी उम्र करीब 15 वर्ष थी। इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा बुरा वाकया है, जिसकी कड़वाहट आज भी अभिनेत्री के मन में घुली है। दरअसल, इस फिल्म में रेखा के को-स्टार अभिनेता विश्वजीत थे। फिल्म में एक सीन में उन्होंने रेखा को जबरन पांच मिनट तक किस किया। इस सीन को करने के बाद रेखा रोने लगी थीं। वजह थी कि उन्हें इस सीन के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
रेखा
- फोटो : सोशल मीडिया
वह सीन रेखा के फिल्मी करियर की तमाम यादों में एक बुरे हादसे की तरह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा को इस सीन के बारे में कुछ भी पता नहीं था। वह इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। एक्टर विश्वजीत ने बिना बताए ही रेखा को अचानक किस किया और फिर लगातार पांच मिनट तक जबरन किस करते रहे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म 'अनजाना सफर' का यह सीन इरादतन रखा गया था और इसके पीछे मकसद सिर्फ रेखा को परेशान करना था। जब सेट पर पूरी तैयारी कर ली गई तो निर्देशक राजा नवाथे ने एक्शन बोला और एक्टर विश्वजीत ने रेखा को किस करना शुरू कर दिया। इस दौरान रेखा हैरान थीं। उन्होंने आंखे बंद कर ली थीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। कैमरा रोल होता रहा, लेकिन इस दौरान न तो निर्देशक ने ही कट बोला और न ही विश्वजीत किस करने से रुके।
4 of 4
रेखा
- फोटो : Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में जब यह फिल्म बनकर तैयार हुई तो सेंसर बोर्ड ने भी इस सीन पर आपत्ति जताई थी। बाद में इस सीन पर विवाद भी बढ़ा था। यहां तक कि अमेरिका की एक मैगजीन ने तो इस पर कवर स्टोरी की थी। यह मामला बढ़ता देख एक्टर विश्वजीत ने इस सीन पर सफाई देते हुए कहा था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने तो निर्देशक के कहने पर ऐसा किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।