नवंबर का दूसरा हफ्ता हिंदी सिनेमा के लिए वैसे तो काफी खास था। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही फिल्में ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही हैं। ऊंचाई, यशोदा और ब्लैक पैंथर 2 तीनों ही फिल्मों का कलेक्शन अच्छा है। इन फिल्मों को टक्कर देने के लिए अब इस हफ्ते हिंदी में अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म दृश्यम 2 और रितेश देशमुख की मिस्टर मम्मी रिलीज हो रही है। इसके अलावा नवंबर के तीसरे हफ्ते में इनका सफर और कठिन बनाने के लिए एक साथ कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट...
Movie Release This Week: एक-दो नहीं इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 21 फिल्में, सिने-प्रेमियों के लिए धमाकेदार होगा
हिंदी में दो फिल्में
इस हफ्ते 18 नवंबर को हिंदी में दो फिल्में दृश्यम 2 और मिस्टर मम्मी रिलीज हो रही हैं। दृश्यम 2 हिंदी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म है। इसका पहला पार्ट सुपरहिट रहा था, अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज हो रहा है। वहीं रितेश देशमुख मिस्टर मम्मी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा हैं।
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 16: डिप्रेशन में हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया, कन्फेशन रूम में रोने लगीं एक्ट्रेस
साउथ में 15 फिल्में
साउथ में तेलुगू में इस हफ्ते पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिनमें गालोडू, मसूदा, अलिपिरिकी अलंता दोरम लो, सीतारामपुरमलो ओकाप्रेमजंता, प्ले ये फिल्में तेलुगू में रिलीज हो रही हैं। वहीं तमिल में कालागा थलाइवान और युगी रिलीज हो रही हैं। कन्नड़ की बात करें तो अब्बारा, खसगी पुतागालु, माता और युगी रिलीज हो रही हैं। मलयालम फिल्मों की बात करें तो इस भाषा में अदृश्यम, अवारता, 1744 व्हाइट आल्टो, विवाह वाहनम रिलीज हो रही हैं।
मराठी, बंगाली और गुजराती
मराठी भाषा की बात करें तो इसमें एक ही फिल्म सनी रिलीज हो रही है। वहीं बंगाली में कोथम्रितो और ओगो बिदेशिनी नाम से एक फिल्म आ रही है। गुजराती की बात करें तो इस भाषा में भी एक फिल्म ओम मंगलम सिंगलम रिलीज हो रही है।