Comedy Movies: बाला से हाउसफुल 4 तक, इन पांच फिल्मों से बनाएं अपना वीकेंड मजेदार, फ्री में करें ओटीटी पर बिंज वॉच
आयुष्मान खुराना की बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नीना गुप्ता और गजराज राव के काम को भी बहुत सराहा गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म को हॉटस्टार पर बिलकुल मुफ्त में देखा जा सकता है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला है। फिल्म में आयुष्मान एक गंजे शख्स के किरदार में नजर आए थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अगर आपको भी यह कॉमेडी फिल्म देखनी है इसे हॉटस्टार पर बिना कोई शुल्क दिए देख सकते हैं।
साल 2019 में आई दे दे प्यार दे अजय देवगन के करियर की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है। फिल्म में उनके अलावा राकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी दिखी थीं। फिल्म की मजेदार कॉमेडी ने लोगों को काफी गुदगुदाया था। तो अगर आपका भी दुनिया की टेंशन छोड़कर हंसने का मन है तो इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर किसी भी समय स्ट्रीम कर सकते हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी की वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। हाउसफूल 4 एक कॉमेडी एंटरटेनर है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। यह फिल्म भी हॉटस्टार पर मौजूद है। जिसे कभी भी देखा जा सकता है।