बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे के साथ साथ छोटे पर्दे पर भी लगातार काम कर रहे हैं। जमाने के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कविताएं, कहानी, किस्से और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं जो फैंस को काफी पसंद भी आता है। बिग बी ने फैंस को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने अनोखे मास्क के बारे में बताया था। उन्होंने मास्क पहनकर ही गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी। अब उनके इस मास्क वाले वीडियो पर उनके नाती और नातिन की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो मास्क पहनकर बोलते दिखाए दे रहे हैं, 'गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं'। मजेदार बात ये है कि मास्क में हरे रंग की लाइट जलती नजर आ रही है। अमिताभ जैसे जैसे बोल रहे हैं उनके मास्क में हरे रंग की लाइट जलती नजर आ रही है। अमिताभ के मुंह से जैसे शब्द निकल रहे हैं मास्क में जलने वाली लाइट्स सामने वाले को एक्शन बता रही है। अगर वो हंसते हैं तो लाइट अपने आप हंसने वाला रुप ले लेती है।
अब अमिताभ के इस मजेदार वीडियो को सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि नाती और नातिन भी बहुत पसंद कर रहे हैं। अपने नाना के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए अगस्त्या और नव्या ने आंखों से आंसू आते हुए हंसने वाली इमोजी बनाई है। इतना ही नहीं नव्या ने अपने नाना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'हा हा हा, बेहद शानदार मुझे बहुत पसंद आया'।
बता दें कि श्वेता बच्चन नंदा के बच्चे अगस्त्या और नव्या नवेली नंदा फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा है। हालांकि दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। खासकर नव्या नवेली नंदा की खूबसूरत तस्वीरें तो फैंस को उनका दीवाना बना देती हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही नव्या नवेली नंदा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। उनकी तस्वीरें फैंस के बीच झट से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भाई अगस्त्या नंदा के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने भाई को अपना 'पार्टनर' बताया था। फैंस के साथ- साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने नव्या और अगस्त्या की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।