बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां मां बन गई हैं। नुसरत को 25 अगस्त की रात कोलकाता के एक Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सांसद और अभिनेत्री नुसरत ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। खबरों की मानें तो एक्टर यश दासगुप्ता उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। सोशल मीडिया पर नुसरत को फैंस बधाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यश दासगुप्ता ने इस खबर की पुष्टि की और कहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
इसी बीच नुसरत जहां के बेटे के जन्म के बाद निखिल जैन ने एक्ट्रेस को बधाई दी है। गौरतलब है कि नुसरत और निखिल ने तुर्की में शादी की थी लेकिन कुछ महीनों पहले नुसरत ने कहा था कि भारतीय कानूनों के अनुसार उनकी शादी अमान्य थी।
इसी बीच नुसरत जहां के बेटे के जन्म के बाद निखिल जैन ने एक्ट्रेस को बधाई दी है। गौरतलब है कि नुसरत और निखिल ने तुर्की में शादी की थी लेकिन कुछ महीनों पहले नुसरत ने कहा था कि भारतीय कानूनों के अनुसार उनकी शादी अमान्य थी।