सब्सक्राइब करें

बॉलीवुड के थप्पड़ कांड: वे पांच मौके जब पब्लिक प्लेस में सेलेब्स को पड़ा जोरदार थप्पड़, एक को तो फैन ने किया था बेइज्जत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Tue, 29 Mar 2022 10:43 AM IST
विज्ञापन
Oscar 2022 chris rock amrita rao bipasha basu these bollywood celebrity got slapped in public
bollywood controversies - फोटो : सोशल मीडिया

इस बात में कोई शक नहीं है कि सेलिब्रिटीज और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना नाता है। जहां भी कुछ सेलिब्रिटीज एक साथ नजर आते हैं, वहां पर कॉन्ट्रोवर्सी अपने आप ही जन्म ले लेती है। 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां पर सेरेमनी को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक और विल स्मिथ के बीच स्टेज पर ही झगड़ा देखने को मिला। क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाया था, जिसके जवाब में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को इवेंट में सबके सामने थप्पड़ मार दिया। हालांकि, बॉलीवुड में भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं, जहां पर स्टार्स को सबके सामने थप्पड़ खाना पड़ा है। आइए आपको उन घटनाओं के बारे में बताते हैं। 

Trending Videos
Oscar 2022 chris rock amrita rao bipasha basu these bollywood celebrity got slapped in public
gauhar khan - फोटो : सोशल मीडिया

गौहर खान
गौहर खान बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। एक इवेंट में गौहर खान को ऑडियंस में से ही एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था। गौहर इस रियलिटी शो को होस्ट कर रही थीं, तभी अचानक शख्स ऑडियंस के बीच से बाहर आया और उसने स्टेज पर खड़ी गौहर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उस व्यक्ति का कहना था कि वह गौहर खान द्वारा रिविलिंग ड्रेस पहने और डांस नंबर करने से गुस्से में था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Oscar 2022 chris rock amrita rao bipasha basu these bollywood celebrity got slapped in public
ईशा देओल और अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया

अमृता राव
अमृता राव और ईशा देओल की कैट फाइट बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर रही है। कहा जाता है कि एक समय था जब दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती थीं। फिल्म 'प्यारे मोहन' के सेट पर दोनों के बीच एक विवाद भी हुआ था, जिस वजह से ईशा ने अमृता राव को सेट पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। ईशा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमृता उनके साथ डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरा मैन के सामने अभद्र भाषा में बात कर रही थीं, जिस वजह से ही मैंने उसे थप्पड़ मारा था। 

Oscar 2022 chris rock amrita rao bipasha basu these bollywood celebrity got slapped in public
बिपाशा बसु और करीना कपूर - फोटो : Instagram

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु और करीना कपूर की लड़ाई भी फिल्मी दुनिया में किसी से छुपी नहीं है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अजनबी' के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच काफी विवाद हुआ था। करीना के डिजाइनर ने बिपाशा बसु की मदद की थी, जिस वजह से करीना भड़क गईं। कहा जाता है कि करीना ने बिपाशा को उस समय 'काली बिल्ली' कहा था। इतना ही नहीं, करीना ने तो बिपाशा को सबके सामने थप्पड़ तक मार दिया था। एक इंटरव्यू में बिपाशा ने करीना पर बात को जबरदस्ती बढ़ाने का आरोप लगाया था और इसे बचकानी हरकत भी बताया था।  

विज्ञापन
Oscar 2022 chris rock amrita rao bipasha basu these bollywood celebrity got slapped in public
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर - फोटो : सोशल मीडिया

करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट टीवी के पॉपुलर कपल हुआ करते थे। दोनों एक साथ सीरियल 'दिल मिल गए' में नजर आए और कुछ ही समय में उन्होंने फैंस का दिल भी जीत लिया था। इस सीरियल के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। एक बार जेनिफर ने सेट पर सबके सामने करण सिंह ग्रोवर को जोरदार थप्पड़ मारा था। इस घटना ने दोनों के रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया। हालांकि, इस घटना के बाद भी दोनों ने अपने काम को साथ में जारी रखा। वहीं, आज दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और काफी खुश हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed