अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी की ओर से नेटफ्लिक्स के लिए तैयार एक सीरीज को लेकर पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर और शाहरुख खान के प्रशंसकों के बीच ट्विटर पर तकरार जारी है। पाकिस्तान के ट्विटर यूजर भी इसे लेकर टिप्पणी कर रहे हैं।
शाहरुख की वेब सीरीज से चिढ़े पाक सेना के प्रवक्ता ने कश्मीर पर दी नसीहत, भारतीय यूजर्स ने सिखाया सबक
शाहरुख खान की कंपनी ने नेटफ्लिक्स के लिए 'बार्ड ऑफ ब्लड' नाम की सीरीज तैयार की है। ये सीरीज 27 सितंबर को प्रसारित होनी है। शाहरुख खान ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट से इसका ट्रेलर जारी किया। शाहरुख ने ट्रेलर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "सीरीज #BardOfBlood हाजिर है। ये जासूसी, बदले, प्यार और कर्तव्य की एक रोमांचक कहानी है। उम्मीद है आप इसका मजा लेंगे..."
The trailer of our first @netflix series #BardOfBlood is here. A thrilling tale of espionage, vengeance, love and duty. Hope u enjoy it...@NetflixIndia @RedChilliesEnt @emraanhashmi @_GauravVerma @BilalS158 @ribhudasgupta pic.twitter.com/aftLjq3BA1
गफूर का ट्वीट
इसके एक दिन बाद पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने इस सीरीज को लेकर एक ट्वीट किया और ट्रेलर के आधार पर दावा किया कि शाहरुख खान 'बॉलीवुड सिंड्रोम' से ग्रसित हैं।
दरअसल, ट्रेलर से जाहिर होता है कि ''बार्ड ऑफ ब्लड'' में ऐसे तीन भारतीय जासूसों की कहानी है जो एक रेस्क्यू मिशन (किसी को बचाने के मिशन ) पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाते हैं। ट्रेलर में इसे 'सुसाइड मिशन' बताया गया है। आसिफ गफूर ने इसे लेकर ही ट्वीट किया और शाहरुख खान को 'सच देखने' की नसीहत दी है।
गफूर ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा, "शाहरुख खान बॉलीवुड सिंड्रोम में घिरे रहिए। हकीकत के लिए रॉ के जासूस कुलभूषण जाधव, विंग कमांडर अभिनंदन और 27 फरवरी 2019 की स्थिति देखिए। आप इसके बजाए भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर में हो रहे जुल्म और नाजीवाद के प्रति आसक्त आरएसएस के खिलाफ बोलकर शांति और मानवता को प्रोत्साहित कर सकते हैं।"
Stay in bollywood syndrome @iamsrk . For reality see RAW Spy Kulbhushan Jadev, Wing Comd Abhinandan & state of 27 Feb 2019.
You could rather promote peace & humanity by speaking against atrocities in IOJ&K and against Hindituva of Nazism obsessed RSS. https://t.co/0FWqoRQsO6