{"_id":"63a157e6429b026caf18f749","slug":"pathaan-controversy-bjp-leader-said-shahrukh-and-deepika-padukone-film-will-not-be-release-release-in-bihar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pathaan Controversy: बिहार में नहीं रिलीज करने देंगे 'पठान', भाजपा के मंत्री हरि भूषण ठाकुर ने दी खुली चेतावनी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan Controversy: बिहार में नहीं रिलीज करने देंगे 'पठान', भाजपा के मंत्री हरि भूषण ठाकुर ने दी खुली चेतावनी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 20 Dec 2022 12:08 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
हरिभूषण ठाकुर, पठान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
पठान को लेकर बढ़ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरदिन इसपर कुछ न कुछ नई टिप्पणी आती रहती है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोट्टम मिश्रा के दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग के सवाल उठाया है। उनका कहना था कि इस गाने में भगवा और हरा रंग आपत्तिजनक है। इसपर उनकी आपत्ति बाद से हर तरफ से विरोध के सुर बुलंद हो रहे हैं। अब बिहार में भाजपा के मंत्री हरि भूषण ठाकुर बलोच ने पठान को बिहार में रिलीज होने से रोकने की धमकी दी है।
Trending Videos
2 of 4
बेशर्म रंग
- फोटो : social media
बलौच का कहना है, 'इस फिल्म के निर्माताओं ने देश की सनातन संस्कृति को कमजोर करने का गंदा प्रयास किया है। भगवा रंग सनातन संस्कृति का प्रतीक है। इसके आगे उन्होंने कहा, 'सूर्य का रंग भगवा है और यह आग का भी रंग है। यह बलिदान का रंग है। फिल्म मेकर्स ने भगवा रंग को बेशर्म बता दिया है, जो बहुत ही गलत है और इस पर सवाल उठना चाहिए। एक्ट्रेस की शॉर्ट ड्रेस अश्लीलता को दर्शाती है। यही कारण है कि देश में ज्यादातर लोग फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं'।
हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि हम इस फिल्म को बिहार में रिलीज नहीं होने नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्म का विरोध करेंगे। बता दें कि बलौच के बयान के बाद विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है। लगभग हर कोई इस फिल्म को लेकर अपने-अपने विचार साझा कर रहा है।
4 of 4
बेशर्म रंग
- फोटो : सोशल मीडिया
पिछले दिनों स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक, रश्मि देसाई, फिल्म निर्देशक ओनिर, मुकेश खन्ना समेत कई सेलेब्स ने बयान दिया है। इसके अलावा इस देश के अलग-अलग राज्यों में इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। कहीं पुतले जलाए जा रहे हैं तो कहीं विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।