{"_id":"5c4ac790bdec227366790b4e","slug":"photo-artist-creates-bal-thackeray-picture-with-33-000-rudraksha-beads-before-thackeray-release","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"33,000 रुद्राक्ष के मोतियों से बनी बाल ठाकरे की तस्वीर वायरल, आर्टिस्ट ने बताई बनाने की वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
33,000 रुद्राक्ष के मोतियों से बनी बाल ठाकरे की तस्वीर वायरल, आर्टिस्ट ने बताई बनाने की वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Fri, 25 Jan 2019 01:58 PM IST
विज्ञापन

Thackeray
- फोटो : ani

राजनीतिक पार्टी शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी टाइटल रोल कर रहे हैं। अमृता राव ने फिल्म में ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का किरदार निभाया है। फिल्म की रिलीज से पहले बीती 23 जनवरी को बाल ठाकरे का 93वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया।
Trending Videos

Bal Thackeray
- फोटो : file photo
जन्मदिन के खास मौके पर एक फोटो आर्टिस्ट और बाल ठाकरे के समर्थक ने उन्हें बेहद खास तोहफा दिया। उनके जन्मदिन पर उसने करीब 33,000 रुद्राक्ष के मोतियों से बाल ठाकरे की तस्वीर बनाई। मुंबई के दादर में उनके जन्मदिन पर रखे गए एक खास आयोजन में इस तस्वीर की झलक देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

Bal Thackeray
- फोटो : file photo
चेतन रौत नाम के इस फोटो आर्टिस्ट ने इस तस्वीर के पीछे की वजह को भी मीडिया से सामने बताया। उसने कहा है कि बाल ठाकरे को रुद्राक्ष और उसके मोती से बनी माला से काफी लगाव था, इसलिए उसने 33,000 रुद्राक्ष मोतियों से तस्वीर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश भी की। बाल ठाकरे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
Maharashtra: Artist puts up a portrait of Balasaheb Thackeray in front of Shiv Sena Bhavan, Mumbai on the occasion of his birth anniversary. The portrait is made up of 33,000 Rudrakshas. pic.twitter.com/PMhuHS2i75
— ANI (@ANI) January 23, 2019

Thackeray
- फोटो : social media
बात करें फिल्म ठाकरे की तो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का पहला शो सुबह 4 बजे का रखा गया।सिनेमाघरों की एक बड़ी चेन ने मुंबई में ठाकरे फिल्म को लेकर सिनेथॉन रखा है जिसमें शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार की रात तक ठाकरे के शोज लगातार चलाए जा रहे हैं।
विज्ञापन

Nawazuddin Siddiqui, Thackeray
- फोटो : amar ujala
सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों का स्वागत महाराष्ट्र के परंपरागत रीति रिवाजों के साथ किया गया। तमाम दर्शक यहां मराठा पगड़ी पहने दिखे। इन दर्शकों के स्वागत के लिए ढोल और तुरही का इंतजाम किया गया था। सुबह चार बजे से ही सिनेमाघर पर ढोल बजाने वाली एक टोली केसरिया पकड़ियां पहने आ डटी। ठाकरे की रिलीज का ये जश्न सुबह 10 बजे तक चलता रहा।