सब्सक्राइब करें

प्लास्टिक सर्जरी की दीवानी बॉलीवुड हसीनाएं, किसी का चमका करियर तो कइयों ने बिगाड़े नैन-नक्श

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अमरीन हुसैन Updated Sun, 14 Feb 2021 01:22 PM IST
विज्ञापन
From Aishwarya Rai to Priyanka Chopra- Check how plastic surgeries changed these actresses
ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, आयशा टाकिया - फोटो : Social media

सुंदर दिखने के लिए लोग क्या नहीं करते। खासकर जब बात पर्दे पर खूबसूरत दिखने की हो तो लोग बहुत कुछ कर गुजरते हैं। कुछ यही हाल बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के भी हैं। प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े ऑपरेशन तो बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के लिए आम बात है। अपने लुक को हर एंगल से परफेक्ट बनाने के लिए ये छोटी बड़ी सर्जरी करवाते रहते हैं। लेकिन कई बार इनका परिणाम उलटा पड़ जाता है।

Trending Videos
From Aishwarya Rai to Priyanka Chopra- Check how plastic surgeries changed these actresses
बॉलीवुड अभिनेत्रियों की प्लास्टिक सर्जरी - फोटो : Social media

हसीन दिखने की चाहत में कई लोग प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपने नैन-नक्श ही बिगाड़ लेते हैं। बी टाउन में भी कई अभिनेत्रियों ने समय समय पर ये सर्जरी करवाई। लेकिन किसी इसे स्वीकारा तो कइयों ने महीनों तक खुद को मीडिया से छिपाए रखा। लेकिन सर्जरी के कारण चर्चा में बनी रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
From Aishwarya Rai to Priyanka Chopra- Check how plastic surgeries changed these actresses
ऐश्वर्या राय बच्चन - फोटो : Social media

ऐश्वर्या राय बच्चन
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म जगत की सबसे हसीन अदाकारा ऐश्वर्या राय की। कहा जाता है कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड का हिस्सा बनने पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्यूटी सर्जरी का सहारा लिया, ताकि स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती और अधिक आकर्षक दिखे। एक दफा करण जौहर के चैट शो पर इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कहकर हलचल मचा दी थी। कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्होंने सर्जरी करवाई है हालांकि ऐश ने सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है।

From Aishwarya Rai to Priyanka Chopra- Check how plastic surgeries changed these actresses
शिल्पा शेट्टी - फोटो : शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी फिटनेस 45 साल की उम्र में भी मानों 25 साल की है। उनकी खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं। कहा जाता है कि खूबसूरत हंसी और आकर्षक आंखों वाली शिल्पा दो बार अपनी नाक की सर्जरी करा चुकी हैं। इसके जरिए उन्होंने अपने चेहरे को आकर्षक बनाया और इससे उनके फीचर्स और भी शार्प नजर आने लगे। माना जाता है कि इससे शिल्पा के करियर को एक बेहतर बूस्ट मिला। इन सर्जरी के बाद वो स्क्रीन पर और भी आकर्षक नजर आने लगीं थी।

विज्ञापन
From Aishwarya Rai to Priyanka Chopra- Check how plastic surgeries changed these actresses
प्रियंका चोपड़ा - फोटो : Social media

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन मिस वर्ल्ड बनने के बाद जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की तो कैमरे पर अधिक सुंदर दिखने के लिए सर्जरी करवाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका ने नाक और होंठ की सर्जरी के साथ ही कई दूसरे क्लिनिकल ट्रीटमेंट्स को अपनाया है। वहीं उन्होंने हाल ही में लॉन्च हुई उनकी किताब ‘अनफिनिश्ड’ में भी इसका जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि इस सर्जरी के लिए काफी मजाक सहना पड़ा। बताया है कि उनकी नाक की नेजल केविटी में क्लिप मिला था, जिसे हटवाने ने डॉक्टर के पास गई थीं। इसमें डॉक्टर से बड़ी गलती हो गई और उससे नाक की ब्राइड हट गई, जिस वजह से उनकी नाक का ब्रिज डैमेज हो गया। जब पट्टी खुली तो वह खुद को देखकर स्तब्ध रह गईं। क्योंकि उनका चेहरा बदल चुका था। इसे सुधरवाने के लिए उन्होंने कई सर्जरी करवाई। लेकिन इन सबके बीच उन्हें बहुत ट्रोल किया गया जिससे उनका आत्मविश्वास टूट गया। बाद में प्रियंका ने खुद को संभाला।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed