मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान खड़ा किया था वह 17वें दिन तक बरकरार है। एक तरफ फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस तेजी से रिकॉर्ड तोड़ रही है।
PS1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आया पीएस-1 का तूफान, ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकली फिल्म, कमाए इतने करोड़
नहीं तोड़ पाई रजनीकांत का रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने तीसरे वीकएंड के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 56 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी करीब 461 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल की फिल्म 'विक्रम' को पीछे छोड़, 'पीएस-1' तमिल इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि पहले नम्बर का ताज अब भी रजनीकांत की फिल्म 2.0 (वर्ल्डवाइड - 723.30 करोड़ रुपये) के पास बरकरार है।
सात साल बाद अतीत से रूबरू होगा सालगांवकर परिवार, अजय-अक्षय खन्ना की जंग में होगी किसकी जीत
साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म
फिल्म 'विक्रम' 180.57 करोड़ रुपये की कमाई कर तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई थी। हालांकि, रविवार के कलेक्शन के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। बता दें कि फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 204.86 करोड़ रुपये (तमिल संस्करण ने) से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
बाइक राइड के दौरान लड़े थे श्रीराम और माधुरी के नैन, सुपर से भी ऊपर है यह प्रेम कहानी
तोड़ेगी ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
साल 2022 में बॉलीवुड की 'ब्रह्मास्त्र' ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 268 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 430 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। हालांकि, पीएस 1 ने सभी भाषाओं में 248.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 439.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने में अभी कुछ समय है।
वरुण धवन की भेड़िया का एक्सक्लूसिव पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर