बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने हाल ही में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। पूजा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'यह समय है, जब भारतीय सरकार को कॉर्पोरेट की तरह काम करना चाहिए। हमारे मंत्रियों को जो पॉजिशन मिली है, उसके वह काबिल नहीं हैं। यह कर दाताओं के पैसे की बर्बादी है और साथ ही जनहित के खिलाफ भी है।'
{"_id":"5d99de648ebc3e93b9523719","slug":"pooja-bedi-criticized-bjp-and-gets-trolled-user-called-her-failed-actress","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट करते ही ट्रोल हुईं ये एक्ट्रेस, यूजर बोला- 'फ्लॉप एक्ट्रेस ज्ञान मत दो'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट करते ही ट्रोल हुईं ये एक्ट्रेस, यूजर बोला- 'फ्लॉप एक्ट्रेस ज्ञान मत दो'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sun, 06 Oct 2019 06:08 PM IST
विज्ञापन
pooja bedi
- फोटो : Social Media
Trending Videos
pooja bedi
- फोटो : social media
पूजा बेदी ने आगे कहा, 'एक कॉर्पोरेट जॉब के लिए सही व्यक्ति को चुनते हैं। ना कि किसी भी सीनियर व्यक्ति को सिर्फ जगह भरने के लिए रखते हैं।' पूजा बेदी के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। अपने इस ट्वीट में पूजा बेदी ने भाजपा को भी टैग किया है। पूजा के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
pooja bedi
एक यूजर के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा ने लिखा- यह केवल शैक्षिक डिग्री के बारे में नहीं है। इसके लिए जरूरत है कि वे आप जो कुछ भी करते हैं उसमें आपकी रुचि और जुनून हो। पूजा के इस कमेंट का जवाब देते हुए यूजर ने लिखा- एक्टिंग में फेल शादी में फेल और अब बीजेपी को ज्ञान दे रही हैं।
Acting me failed, marriage me failed wo BJP ko gyan pel rahi hai
— prakash jaishwal (@prakashjaishwal) October 5, 2019
pooja bedi
इस कमेंट का भी पूजा ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा- किस चीज की विफलता? मुझे फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नामित किया जा चुका है। और 27 साल बाद JJWS और पहला नशा के लिए मुझे याद किया जाता है। मैंने एक्टिंग को जल्दी छोड़ना इसलिए चुना क्योंकि उन दिनों शादी और फिल्मी करियर के बीच सीधा संघर्ष था। और एक बुरी शादी को छोड़ना सफलता है, असफलता नहीं।
failure? I was nominated at filmfare awards & am still remembered 27 years later for JJWS and Pehla nasha. I chose to give up acting early because back in those days being married was in direct conflict with a film career...& Leaving a bad marriage is success, Not failure🤗
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) October 6, 2019
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला, पूजा बेदी
- फोटो : Social Media
इसके बाद पूजा बेदी की तीखी बहस हुई। बता दें इससे पहले भी पूजा बेदी ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद से नजरबंद रखे गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रिहा करने के लिए सरकार से गुजारिश की थी। पूजा ने ट्वीट किया था, वह मेरे बैचमेट और फैमिली फ्रेंड हैं। उम्मीद करती हूं कि उनकी रिहाई के लिए सरकार जल्द कोई योजना लाए क्योंकि यह हमेशा नहीं रह सकता। जल्द समाधान किया जाना चाहिए।