सब्सक्राइब करें

Priyanka Chopra: 'मैंने वह काम किया जिसने मुझे एक ठोस आधार दिया', कृष के बाद फिल्में चुनने लगी थीं प्रियंका

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Tue, 07 Nov 2023 09:58 AM IST
सार

प्रियंका चोपड़ा के लिए सबसे खास क्षण वो रहा, जब उन्होंने मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म 'फैशन' की। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

विज्ञापन
Priyanka Chopra says she was in a position to Pick and Choose films after Hrithik Roshan Starrer Krrish
प्रियंका चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। देसी गर्ल से ग्लोबल आइकन बनने तक का सफर तय करने वालीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज दुनिया के सामने एक मिसाल हैं। प्रियंका अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना भी बखूबी जानती हैं। 2000 में प्रियंका मिस वर्ल्ड बनी थीं और इसके तुरंत बाद 2002 में ही तमिल फिल्म थमिजान से उन्होंने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की तरफ अपना रुख किया। प्रियंका ने खुलासा किया कि 2006 की फिल्म 'क्रिश' के बाद से वह प्रोजेक्ट चुनने लगी थीं।

 
Priyanka Chopra says she was in a position to Pick and Choose films after Hrithik Roshan Starrer Krrish
भूमि पेडनेकर और प्रियंका चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान भूमि पेडनेकर के साथ बातचीत में अपने करियर को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे आलोचकों की प्रशंसा ने एक अभिनेत्री के रूप में उनकी स्थिति सुरक्षित की। भूमि ने प्रियंका से जब फिल्मों को चुनने की स्थिति में आने के समय के बारे में पूछा तो इसपर प्रियंका ने कहा, 'कई फिल्मों के बाद। मुझे लगता है कि शायद कहीं न कहीं पहले 'कृष' के आसपास। इससे पहले हमेशा होता था, हे भगवान, मैं अगला क्या करने जा रही हूं? मेरे पास कौन सा अवसर आने वाला है? जो मेरे पास आया, मैंने उसमें से चुन लिया।' 

दिवाली से पहले इन सितारों का निकला दिवाला, फ्लॉप हुईं फिल्में

विज्ञापन
विज्ञापन
Priyanka Chopra says she was in a position to Pick and Choose films after Hrithik Roshan Starrer Krrish
प्रियंका चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

'देसी गर्ल' ने आगे कहा, 'पहले कृष के बाद, क्योंकि मैंने अभी-अभी एतराज भी किया था, मैंने वह काम किया था जिसने मुझे एक ठोस आधार दिया। मुझे आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। मेरे पास ऐसे लोग थे जो मुझसे कहते थे कि मैं अपना काम जानती हूं। हालांकि मुझे नहीं पता था कि मैं अपना काम जानती हूं, लेकिन वह बिल्कुल स्पष्ट समय था, जब मैंने ऐसे काम की तलाश शुरू की वह मेरे लिए चुनौती रही।' 

Mrunal Thakur: रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफेक पर भड़कीं मृणाल, कड़ा रुख अपनाने के लिए की अभिनेत्री की सराहना

Priyanka Chopra says she was in a position to Pick and Choose films after Hrithik Roshan Starrer Krrish
प्रियंका चोपड़ा - फोटो : social media

प्रियंका चोपड़ा के लिए सबसे खास क्षण वो रहा, जब उन्होंने मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म 'फैशन' की। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 'फैशन' के दौरान कई लोगों ने उन्हें इस फिल्मों को करने से मना किया था। 

'लियो' की कमाई घटी, ऐसा रहा '12वीं फेल' का रिपोर्ट कार्ड

विज्ञापन
Priyanka Chopra says she was in a position to Pick and Choose films after Hrithik Roshan Starrer Krrish
प्रियंका चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

प्रियंका ने बताया, 'फैशन वह समय था जब मैंने यह निर्णय लिया। 'क्रिश' के आसपास ही मधुर सर और मेरी मुलाकात हुई थी। उस समय मुझसे कहा गया था कि लड़कियां महिला प्रधान भूमिकाएं अपने करियर के अंत में या फिर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए करती हैं। तुम्हारी तो अभी शुरुआत हुई है। आपने अभी-अभी 'कृष' और 'ऐतराज' की है, आपके पास कई अवसर हैं। आप यह फिल्म क्यों कर रही हैं।' 

कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं नंदिता

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed