{"_id":"5c45a51fbdec2259c0068f6b","slug":"priyanka-chopra-will-start-new-you-tube-show","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हनीमून से लौटते ही अचानक बदले प्रियंका चोपड़ा के अंदाज, वीडियो शेयर कर मांगी फैंस से मदद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
हनीमून से लौटते ही अचानक बदले प्रियंका चोपड़ा के अंदाज, वीडियो शेयर कर मांगी फैंस से मदद
एंटरटेनमेंट डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम
Published by: साइस्ता सैफी
Updated Mon, 21 Jan 2019 04:28 PM IST
विज्ञापन
priyanka chopra
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा जुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रही थीं, शादी के बाद प्रियंका के अंदाज बेहद बदल गए हैं, लेकिन उनके काम करने का जज्बा और काम को लेकर उनकी सोच जरा भी नहीं बदली है। इन दिनों प्रियंका अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बहुत जल्द प्रियंका एक यू ट्यूब स्पेशल शो शुरू करने जा रही हैं।
Trending Videos
priyanka chopra
- फोटो : instagram
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से मदद भी मांगी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो में खुलासा किया है कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स उनके शो के पहले गेस्ट होंगे। प्रियंका इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि वह कुछ आसाधारण लोगों से मिलेंगी। ऐसे में फैंस को अब प्रियंका चोपड़ा के नए शो के लिए तैयार रहना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
priyanka chopra
- फोटो : Instagram
बता दें प्रियंका ने अपनी पोस्ट के जरिए अपने फैंस से यह भी कहा है कि वह उनके यू ट्यूब शो If I could tell you just one thing में आने वाले लोगों से सवाल पूछने में मदद करें। वह कमेंट में अपने सवाल भेजें ताकी प्रियंका की मदद हो, और वह अपने शो के गैस्ट्स के बारे में और जान सकें।
kim kardashian priyanka chopra
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि इन दिनों हर जगह इंटरनेट पर चल रहे #10yearschallenge की बात हो रही है। मैंने भी आपकी तरह ही अपने जीवन के बीते 10 सालों के बारे में सोचा है। मेरे जीवन में इस दौरान न सिर्फ मेरे बाल या कपड़ों का लुक बदल गया है शादी हो गई है, बल्कि बहुत कुछ बदल गया है। अपनी जिंदगी को देखने का मेरा नजरिया भी बदल गया है।
विज्ञापन
priyanka chopra
कैप्शन में प्रियंका ने आगे लिखा है कि इसलिए मैंने अब फैसला लिया है मैं ऐसी यात्रा पर निकलूं जहां कुछ बड़े और कुछ एक्ट्रा ऑर्डिनरी लोगों से मुलाकाात करूं। उनसे मिलकर मुझे कुछ सीखने का मौका मिलेगा। मैं हमेंशा से एक अच्छी लर्नर रही हूं। मेरी इस यात्रा में आप मेरी मदद करें। जहां मैं अपने साथियों से, रोल मॉडल्स से और दोस्तों से सिर्फ एक बात जान सकूं#Justonething