बचपन से इस तारीख का मलतब हमें 'प्यार करने वालों का दिन' बताया गया था। लेकिन पिछले साल हुए एक आतंकी हमले ने इसके मायने बदलकर रख दिए। 14 फरवरी 2019, दिन गुरुवार और वक्त 3.30 बजे...कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाका हुआ। बस कानों में सन्न.....की गूंज थी। कुछ पल तो समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या, लेकिन बादलों को छूती आग की लपटें ये बताने को काफी थीं कि कुछ ऐसा हो गया कि कलेजा फट जाए। सड़क पर हर तरफ खून और 40 जवानों के शरीर के चिथड़े...इन्हें जोड़कर भी एक इंसान का शरीर भी न बनता।
पुलवामा शहीदों को बॉलीवुड की श्रद्धांजलि और आप नेता की अनुपम खेर पर विवादित टिप्पणी, पांच खबरें
अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सामजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर वो अपने विचार रखते हैं। लेकिन हाल में उन्होंने ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री ऋषि सुनक को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के एक नेता ने उनपर विवादित टिप्पणी कर दी।
अनुपम खेर के ट्वीट पर आप नेता की विवादित टिप्पणी, कहा- बाल के साथ दिमाग भी उड़ गया क्या?
टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलटी शो बिग बॉस 13 के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। आसिम रियाज, रश्मि देसाई, आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा में से कौन बनेगा इस सीजन का विनर, इस सवाल का जवाब हरकोई जानना चाहता है, लेकिन Google ने पहले ही बता दिया है कि बिग बॉस 13 का विजेता कौन है।
फिनाले से पहले पता चल गया 'बिग बॉस 13' के विनर का नाम! सच जानकर उड़ जाएंगे होश
11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के जब नतीजे आए तो अरविंद केजरीवाल ने 62 सीटों के साथ एक बार फिर जीत दर्ज की। भाजपा महज 8 सीटों का आंकड़ा ही छू पाई और कांग्रेस ने अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए खाता भी नहीं खोला। केजरीवाल की जीत खुशी दिल्ली की जनता के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियों को भी है। इसलिए बधाई देने के लिए खुद गीतकार जावेद अख्तर दिल्ली पहुंचे।
केजरीवाल की शानदार जीत के बाद बधाई देने पहुंचे जावेद अख्तर, सामने आई तस्वीर
बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू से ही विवादों में रहा है। कभी कंटेस्टेंट की हरकतों तो कभी सलमान खान पर लगे पक्षपात के आरोपों की वजह से ये शो सुर्खियों में आया। 15 फरवरी को इस सीजन का फिनाले हैं, जिसमें अब कुछ ही घंटे में बचे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि सलमान खान ने बिग बॉस का फिनाले होस्ट करने से मना कर दिया है।
बिग बॉस के निर्माताओं से नाराज हुए सलमान खान, फिनाले होस्ट करने से किया इंकार!