हिंदी सिनेमा की दुश्वारियां बॉक्स ऑफिस पर भले दूर होने का नाम न ले रही हों लेकिन क्षेत्रीय सिनेमा की इन दिनों पांचों अंगुलियां घी में नजर आ रही हैं। तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा के बॉक्स ऑफिस धमाल के बाद अब बारी पंजाबी सिनेमा की है। पंजाबी सिनेमा के हीरो नंबर वन एमी विर्क की नई फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में गिनती की स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई इस फिल्म ने एमी विर्क की पिछली फिल्म ‘शडा’ के पहले वीकएंड के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Ammy Virk: पंजाब दे पुत्तर एमी विर्क के आगे देश के सारे सुपरस्टार फेल, इस गाने को मिले 1.4 अरब व्यूज
पहले वीकएंड पर 9.25 करोड़
एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खैरा स्टारर फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) बीते शुक्रवार यानी 13 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज का पंजाबी सिनेमा के दर्शकों को काफी इंतजार रहा और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को अनुमान था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी। फिल्म ने पहले दिन जब दो करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी तो लग रहा था कि फिल्म का पहला वीकएंड छह सात करोड़ रुपये का रहेगा। लेकिन फिल्म ने शुक्रवार को सवा तीन करोड़ और रविवार को चार करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए पहले वीकएंड का कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। पंजाबी सिनेमा में किसी फिल्म का पहले वीकएंड का ये अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है।
लोगों को खूब भाई रोमांटिक कॉमेडी
अमरजीत सिंह निर्देशित फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) एक रोमांटिक कॉमेडी है और फिल्म के गानों ने फिल्म की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में एक हंसी खुशी रहे दंपती की कहानी है जो शादी के आठ साल बाद बच्चे की ख्वाहिश में बेचैन हो जाते हैं। सास के कहने पर बहू अपनी बहन से अपने पति की शादी की बात चलाती है और बस इसी के बाद से कहानी में धमाल शुरू हो जाता है। फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) की ये कहानी पंजाबी सिनेमा के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
अपनी ही फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
आमतौर पर पंजाबी फिल्मों का कुल कारोबार अभी कुछ साल पहले तक चार-पांच करोड़ हो जाए तो फिल्म को सुपरहिट फिल्म मान लिया जाता था लेकिन फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) ने अकेले रविवार को इतनी कमाई कर डाली है। फिल्म का पहले वीकएंड का नौ करोड़ से ऊपर हुआ नेट कलेक्शन शानदार माना जा रहा है। इस कमाई के साथ ही एमी विर्क ने अपनी पिछली ‘शडा’ (Shadaa) की पहली वीकएंड की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ‘शडा’ (Shadaa) ने पहले वीकएंड पर करीब पौने नौ करोड़ रुपये कमाए थे।
मराठी फिल्म की भी धमाकेदार ओपनिंग
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भले अपनी लागत के हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में संघर्ष करती नजर आ रही है। लेकिन पंजाब में लेकिन फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) ने कमाल कर दिखाया है तो मराठी में फिल्म ‘धर्मवीर’ (Dharmaveer) ने भी लोगों को चौंका दिया है। फिल्म ‘धर्मवीर’ ने पहले वीकएंड पर करीब सात करोड़ रुपये का कारोबार किया है।