सब्सक्राइब करें

Saunkan Saunkne Box Office: साउथ के बाद अब पंजाबी धमाका, एमी विर्क की फिल्म ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Mon, 16 May 2022 08:19 PM IST
विज्ञापन
Punjabi film Saunkan Saunkne creates record Punjabi Cinema First weekend box office collection Ammy Virk Sargun Mehta
सौंकन सौंकने - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
हिंदी सिनेमा की दुश्वारियां बॉक्स ऑफिस पर भले दूर होने का नाम न ले रही हों लेकिन क्षेत्रीय सिनेमा की इन दिनों पांचों अंगुलियां घी में नजर आ रही हैं। तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा के बॉक्स ऑफिस धमाल के बाद अब बारी पंजाबी सिनेमा की है। पंजाबी सिनेमा के हीरो नंबर वन एमी विर्क की नई फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में गिनती की स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई इस फिल्म ने एमी विर्क की पिछली फिल्म ‘शडा’ के पहले वीकएंड के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Ammy Virk: पंजाब दे पुत्तर एमी विर्क के आगे देश के सारे सुपरस्टार फेल, इस गाने को मिले 1.4 अरब व्यूज
Trending Videos
Punjabi film Saunkan Saunkne creates record Punjabi Cinema First weekend box office collection Ammy Virk Sargun Mehta
सौंकन सौंकने - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
पहले वीकएंड पर 9.25 करोड़
एमी विर्क, सरगुन मेहता और निम्रत खैरा स्टारर फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) बीते शुक्रवार यानी 13 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज का पंजाबी सिनेमा के दर्शकों को काफी इंतजार रहा और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को अनुमान था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी। फिल्म ने पहले दिन जब दो करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी तो लग रहा था कि फिल्म का पहला वीकएंड छह सात करोड़ रुपये का रहेगा। लेकिन फिल्म ने शुक्रवार को सवा तीन करोड़ और रविवार को चार करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करते हुए पहले वीकएंड का कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। पंजाबी सिनेमा में किसी फिल्म का पहले वीकएंड का ये अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Punjabi film Saunkan Saunkne creates record Punjabi Cinema First weekend box office collection Ammy Virk Sargun Mehta
सौंकन सौंकने - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
लोगों को खूब भाई रोमांटिक कॉमेडी
अमरजीत सिंह निर्देशित फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) एक रोमांटिक कॉमेडी है और फिल्म के गानों ने फिल्म की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में एक हंसी खुशी रहे दंपती की कहानी है जो शादी के आठ साल बाद बच्चे की ख्वाहिश में बेचैन हो जाते हैं। सास के कहने पर बहू अपनी बहन से अपने पति की शादी की बात चलाती है और बस इसी के बाद से कहानी में धमाल शुरू हो जाता है। फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) की ये कहानी पंजाबी सिनेमा के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Punjabi film Saunkan Saunkne creates record Punjabi Cinema First weekend box office collection Ammy Virk Sargun Mehta
निम्रत खैरा, एमी विर्क और सरगुन मेहता - फोटो : Instagram
अपनी ही फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
आमतौर पर पंजाबी फिल्मों का कुल कारोबार अभी कुछ साल पहले तक चार-पांच करोड़ हो जाए तो फिल्म को सुपरहिट फिल्म मान लिया जाता था लेकिन फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) ने अकेले रविवार को इतनी कमाई कर डाली है। फिल्म का पहले वीकएंड का नौ करोड़ से ऊपर हुआ नेट कलेक्शन शानदार माना जा रहा है। इस कमाई के साथ ही एमी विर्क ने अपनी पिछली ‘शडा’ (Shadaa) की पहली वीकएंड की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ‘शडा’ (Shadaa) ने पहले वीकएंड पर करीब पौने नौ करोड़ रुपये कमाए थे।
विज्ञापन
Punjabi film Saunkan Saunkne creates record Punjabi Cinema First weekend box office collection Ammy Virk Sargun Mehta
धर्मवीर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
मराठी फिल्म की भी धमाकेदार ओपनिंग
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भले अपनी लागत के हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में संघर्ष करती नजर आ रही है। लेकिन पंजाब में  लेकिन फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ (Saunkan Saunkne) ने कमाल कर दिखाया है तो मराठी में फिल्म ‘धर्मवीर’ (Dharmaveer) ने भी लोगों को चौंका दिया है। फिल्म ‘धर्मवीर’ ने पहले वीकएंड पर करीब सात करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed