सब्सक्राइब करें

Raju Srivastava: जब लालू यादव के सामने गजोधर भैया ने उतारी थी उनकी नकल, बना दिया था 'सुपरमैन'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Fri, 19 Aug 2022 11:08 PM IST
विज्ञापन
raju srivastava comedy of rjd chief lalu yadav and barack obama in a tv show
लालू यादव, राजू श्रीवास्तव - फोटो : सोशल मीडिया

राजू श्रीवास्तव की हालत सही नहीं है। इन दिनों वह अस्पताल में जूझ रहे हैं। कभी उनकी हालत काफी खराब हो जाती है, तो कभी खबर आती है कि अब उनकी स्थिति कुछ ठीक है। हाल ही में शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि अब राजू श्रीवास्तव गंभीर स्थिति से बाहर हैं। वहीं राजू श्रीवास्तव के भाई ने भी उनके बारे में अफवाह फैलाने वालों को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि लोग सिर्फ क्लिक्स के लिए ऐसा कर रहे हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी लिए ही जाने जाते हैं। राजू श्रीवास्तव को बिहार से भी खास लगाव रहा है। गजोधर भैया बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की भी मिमिक्री कर चुके हैं। 

Trending Videos
raju srivastava comedy of rjd chief lalu yadav and barack obama in a tv show
राजू श्रीवास्तव - फोटो : सोशल मीडिया

राजू श्रीवास्तव के निराले अंदाज ने न केवल कॉमेडियन को घर-घर में मशहूर कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं राजू भैया के निराले अंदाज को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी पसंद करते हैं। जितना राजू श्रीवास्तव लालू यादव को पसंद करते हैं उतना ही लालू यादव राजू श्रीवास्तव को। राजू श्रीवास्तव की हालत इन दिनों सही नहीं है, ऐसे में उनके तमाम कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्ही में से एक वीडियो है, जिसमें राजू श्रीवास्तव लालू प्रसाद यादव के सामने ही उनकी नकल उतार रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
raju srivastava comedy of rjd chief lalu yadav and barack obama in a tv show
राजू श्रीवास्तव - फोटो : ANI

वीडियो की शुरुआत में राजू श्रीवास्तव लालू  यादव और बराक ओबामा की मुलाकात का जिक्र करते हैं। राजू श्रीवास्तव कहते हैं, ‘बराक ओबामा ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप तैरना जानते हैं। इस पर लालू यादव ने कहा नहीं, तो बराक ओबामा ने कहा क्या बात है आपको तैराकी भी नहीं आती, कुत्ता भी तैर लेता है। इस पर लालू यादव ने बराक ओबामा से कहा क्या आपको तैराकी आती है तो ओबामा ने कहा हां, मैं तैर लेता हूं। इसके बाद लालू यादव ने कहा कि फिर कुत्ते और आप में क्या फर्क है। इतना सुनते ही लालू यादव ठहाके लगाकर हंस पड़े थे।

raju srivastava comedy of rjd chief lalu yadav and barack obama in a tv show
राजू श्रीवास्तव - फोटो : सोशल मीडिया

इसके बाद तो राजू भैया ने लालू यादव को सुपरमैन भी बना डाला। गजोधर भैया ने कहा एकबार लालू यादव को सुपरमैन के रोल के लिए चुन लिया गया। लालू यादव सुपरमैन की ड्रेस पहनकर अपने घर पहुंचे तो राबड़ी देवी ने उनसे कहा ये आप सुबह-सुबह नीले कपड़े पहनकर कहां जा रहे हैं और ऊपर से ये लाल चड्डी...ये बहुत चमकती है...और आप ये छत फाड़कर क्यों निकलते हैं...आप ऊपर उड़ते रहते हैं और नीचे गाय-भैंस देखती रहती हैं कि कब साहेब नीचे आएंगे और हमें चारा देंगे...राजू श्रीवास्तव का ये जोक सुनकर तो लालू यादव और अन्य लोग भी खूब जोर-जोर से हंसे थे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed