अक्षय कुमार की गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ‘रक्षा बंधन’ उनके लिए एक नया झटका बनकर उभरी है। फिल्म की पहले दिन की करीब 9 करोड़ की ओपनिंग अक्षय कुमार की पिछली रिलीज 10 फिल्मों (‘बेल बॉटम’ को छोड़कर) में सबसे कम ओपनिंग रही है। अक्षय की फिल्मों की लगातार घटती ओपनिंग से मुंबई फिल्म जगत में हड़कंप की सी स्थिति है। गुरुवार को रिलीज उनकी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की काफी तारीफ हो रही है और अक्षय का चार बहनों के बड़े भाई का किरदार लोगों को पसंद भी आ रहा है लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म की बजाय आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ज्यादा तवज्जो दी है।
{"_id":"62f53938ffaa544760231b01","slug":"raksha-bandhan-is-lowest-opening-of-akshay-kumar-in-last-10-years-tough-competition-from-laal-singh-chaddha","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar Lowest Opening: चार साल में ‘रक्षा बंधन’ की सबसे कम ओपनिंग, अक्षय का बॉक्स ऑफिस पर टूटा तिलिस्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar Lowest Opening: चार साल में ‘रक्षा बंधन’ की सबसे कम ओपनिंग, अक्षय का बॉक्स ऑफिस पर टूटा तिलिस्म
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 11 Aug 2022 10:46 PM IST
विज्ञापन

रक्षा बंधन
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले सितारे
साल में चार फिल्में करने वाले अक्षय कुमार को हाल ही में आयकर विभाग ने वैयक्तिक श्रेणी में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाला कलाकार माना है। उनकी फिल्मों की कमाई का इसके विपरीत लगातार बुरा हश्र हो रहा है। उनकी पिछली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की पहले दिन की कमाई 10.70 करोड़ रुपये रही थी। और, ये फिल्म पहले वीकएंड में 39.40 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी फ्लॉप हो गई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 55.05 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन पहले हफ्ते के बाद ही फिल्म फ्लॉप घोषित हो गई और इसकी बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 68.05 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई।
साल में चार फिल्में करने वाले अक्षय कुमार को हाल ही में आयकर विभाग ने वैयक्तिक श्रेणी में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाला कलाकार माना है। उनकी फिल्मों की कमाई का इसके विपरीत लगातार बुरा हश्र हो रहा है। उनकी पिछली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की पहले दिन की कमाई 10.70 करोड़ रुपये रही थी। और, ये फिल्म पहले वीकएंड में 39.40 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी फ्लॉप हो गई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 55.05 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन पहले हफ्ते के बाद ही फिल्म फ्लॉप घोषित हो गई और इसकी बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 68.05 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

बच्चन पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
होली पर रिलीज ‘बच्चन पांडे’ का हाल
इसी साल होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का भी हाल खराब रहा। फिल्म की ओपनिंग केवल 13.25 करोड़ की लगी और ये फिल्म पहले वीकएंड में 36.17 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 47.98 करोड़ रुपये की कमा सकी थी। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 49.98 करोड़ रुपये रही और फिल्म फ्लॉप रही।
इसी साल होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का भी हाल खराब रहा। फिल्म की ओपनिंग केवल 13.25 करोड़ की लगी और ये फिल्म पहले वीकएंड में 36.17 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 47.98 करोड़ रुपये की कमा सकी थी। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 49.98 करोड़ रुपये रही और फिल्म फ्लॉप रही।

फिल्म ‘सूर्यवंशी’
- फोटो : सोशल मीडिया
आखिरी हिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’
अक्षय की आखिर हिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रही है जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे सितारे भी खास भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर पहले वीकएंड में ही 77.08 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। फिल्म की पहले हफ्ते में कमाई रही थी 120.66 करोड़ रुपये और फिल्म ने घरेलू बॉक्स आफिस पर 196 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
अक्षय की आखिर हिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रही है जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे सितारे भी खास भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर पहले वीकएंड में ही 77.08 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। फिल्म की पहले हफ्ते में कमाई रही थी 120.66 करोड़ रुपये और फिल्म ने घरेलू बॉक्स आफिस पर 196 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
विज्ञापन

अक्षय कुमार की फिल्में
- फोटो : सोशल मीडिया
पिछली 10 फिल्मों की ओपनिंग
अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों की पहले दिन की ओपनिंग इस प्रकार रही है:
अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों की पहले दिन की ओपनिंग इस प्रकार रही है:
फिल्म | पहले दिन का कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
सम्राट पृथ्वीराज (2022) | 10.70 |
बच्चन पांडे (2022) | 13.25 |
सूर्यवंशी (2021) | 26.29 |
बेलबॉटम (2021) | 02.75 (कोरोना काल रिलीज) |
गुड न्यूज (2019) | 17.56 |
हाउसफुल 4 (2019) | 16.50 |
मिशन मंगल (2019) | 29.16 |
केसरी (2019) | 21.06 |
2.0 (2018) | 20.25 |
गोल्ड (2018) | 25.25 |
पैडमैन (2018) | 10.26 |