{"_id":"62f4695fee202831d708c680","slug":"raksha-bandhan-premier-bhumi-pednekar-is-happy-with-the-praise-she-received-for-film-thanked-akshay-kumar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan Premier: ‘रक्षाबंधन’ के लिए मिली तारीफों से झूम उठीं भूमि, अक्षय का इस बात के लिए कहा शुक्रिया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raksha Bandhan Premier: ‘रक्षाबंधन’ के लिए मिली तारीफों से झूम उठीं भूमि, अक्षय का इस बात के लिए कहा शुक्रिया
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 11 Aug 2022 07:59 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अपनी नई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के यहां बुधवार रात हुए प्रीमियर में फिल्म की हीरोइन भूमि पेडनेकर खूब चहकती दिखाई दीं। फिल्म में उनके किरदार सपना की खूब तारीफें होती दिखीं तो उनका चेहरा थोड़ा और दमक उठा। अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी एक बार फिर लकी साबित होती दिख रहा है। भूमि पेडनेकर के लिए यह संयोग ही है उनकी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ ठीक उसी तारीख पर रिलीज हो रही है जिस दिन उनकी अक्षय के ही साथ एक और फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी।
Trending Videos
2 of 5
रक्षाबंधन के प्रीमियर के दौरान फिल्म की पूरी टीम
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
भूमि कहती हैं, "क्या ही प्यारा संयोग है कि टॉयलेट: एक प्रेम कथा की 5 वीं वर्षगांठ पर अक्षय सर के साथ मेरी दूसरी फिल्म रक्षाबंधन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय सर मेरे करियर का बेहद अहम हिस्सा रहे हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। अक्षय सर ने स्क्रीन पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हमेशा मेरा साथ दिया है और एक आर्टिस्ट के रूप में मुझ पर जताए गए भरोसे और विजन के लिए मैं उनकी आभारी हूं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रक्षाबंधन के प्रीमियर के दौरान फिल्म की पूरी टीम
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
भूमि बताती हैं, “अक्षय सर की बदौलत टॉयलेट: एक प्रेम कथा मेरे करियर की पहली ब्लॉकबस्टर थी, और मुझे उम्मीद है कि 'रक्षाबंधन’ के जरिए हम फिर से एक जबरदस्त हिट फिल्म देंगे। सार्थक मनोरंजन प्रस्तुत करने के लिए अक्षय सर और मेरे बीच एक अनूठी ट्यूनिंग है। टॉयलेट और रक्षाबंधन- दोनों फिल्में दर्शकों को गांठ बांधने लायक कोई न कोई संदेश देती हैं और ऐसी फिल्में आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। मुझे फैमिली एंटरटेनर्स पसंद हैं क्योंकि वे भारत में फिल्म देखने वालों के विशाल दर्शक वर्ग को अपील करती हैं।”
4 of 5
अक्षय कुमार, आनंद एल राय
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
भूमि को भरोसा है कि ‘रक्षाबंधन’ फिल्म दुनिया भर में रहने वाले हर भारतीय के दिल को छू लेगी। वह कहती हैं, "मुझे उम्मीद है कि रक्षाबंधन सभी के दिल और रूह को छू लेगी, क्योंकि आनंद एल. राय ने इसे बड़ी पवित्रता और प्यार के साथ बनाया है। आनंद सर ने मुझे मौजूदा एक्टर की शक्ल में ढालने के लिए केंद्रीय भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे हमेशा स्क्रीन पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को रक्षाबंधन में मेरा काम पसंद आएगा। मैं बेताब हूं कि हर कोई इसे जल्द से जल्द देखे। मैं वाकई उम्मीद कर रही हूं कि हमारे गठबंधन और हर तरह की कड़ी मेहनत को दुनिया भर के दर्शक सराहेंगे।”
विज्ञापन
5 of 5
अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर
- फोटो : सोशल मीडिया
भूमि पेडनेकर के लिए आने वाला समय भी काफी खास होने वाला है। उनके पास कई अच्छी कहानियों पर बन रही दमदार फिल्में नजर आ रही हैं। इन फिल्मों में शामिल हैं, अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’, अजय बहल की ‘द लेडी किलर’, शशांक खेतान की ‘गोविंदा आला रे’, सुधीर मिश्रा की ‘अफवाह’, गौरी खान निर्मित ‘भक्षक’ आदि।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।