जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को लेकर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कोई उनके इस फैसले का समर्थन कर रहा तो कोई इसे गलत बता रहा है। फिल्मी हस्तियां भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जायरा के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।
जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, दिया ये रिएक्शन
रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है।'
रवीना ने आगे लिखा, 'उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें।'
इससे पहले बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए जायरा वसीम के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। साथ ही धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के उनके फैसले को बेहद बेवकूफी भरा बताया है।
तस्लीमा नसरीन ने लिखा- 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस जायरा वसीम अब एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके एक्टिंग करियर से अल्लाह के प्रति उनका विश्वास खत्म हो रहा है, क्या नैतिक फैसला है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं।'
Oh My Goosebumps! Bollywood’s talented actress Zaria Wasim now wants to quit acting because she thinks her acting career almost destroyed her faith in Allah. What a moronic decision! So many talents in Muslim community are forced to go under the darkness of the burqa.