रेखा और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच केमिस्ट्री कमाल की है। दोनों ही एक दूसरे से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मिलती हैं। दोनों ने कई मौकों पर एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर भी किया है। रेखा का ऐश्वर्या के लिए दिल को छू लेने वाला खुला खत तो आपको याद ही होगा।
ऐश्वर्या को दिल के बेहद करीब मानती हैं रेखा, जब सामने देखा तो किस करते हुए लगा लिया गले
अब एक बार फिर रेखा और ऐश्वर्या के बीच ऐसा ही प्यार देखने को मिला। मौका था 15 जनवरी को कैफी आजमी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी फंक्शन का। जहां दोनों एक-दूसरे से बड़ी ही गर्मजोशी से मिलती हुई दिखाई दीं, जैसे कई साल बाद मिली हों।
#Rekha with #aishwaryaraibachchan
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
रेखा ने जब ऐश्वर्या के लिए ओपन लेटर लिखा था उसमें रेखा ने लिखा था, 'जितने भी रोल मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया पर अराध्या की मां का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतेहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार। जीते रहो। रेखा मां'। रेखा ऐश्वर्या को अपने काफी करीब मानती हैं।