देशभक्ति से सराबोर कुछ फिल्मों को रिलीज होने से पहले तो कुछ को रिलीज होने के बाद पाकिस्तान में बैन कर दिया गया। इन फिल्मों में विक्की कौशल की फिल्म से लेकर आलिया भट्ट की फिल्म शामिल हैं। तो चलिए आज हम आपको गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तान में बैन 6 फिल्मों के बारे में बताते हैं।
देशभक्ति की इन 6 फिल्मों को हजम नहीं कर पाया पाकिस्तान, रिलीज से पहले ही कर दी थी बैन
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
#UriTheSurgicalStrike benchmarks...
विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म पाकिस्तान में बैन है। इस फिल्म में 2016 में उरी आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी उसे दिखाया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म अब तक 125 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। इस फिल्म में भारतीय आर्मी अफसर की बहादुरी दिखाई गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 8
₹ 100 cr: Day 10
₹ 125 cr: Day 13
Expected to cross ₹ 150 cr in Weekend 3. #Uri #HowsTheJosh
मुल्क
पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'मुल्क' को भी बैन कर दिया था। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म को रिलीज से पहले ही पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। 'मुल्क' में एक मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसे आतंकवादी होने के शक में गिरफ्तार कर लिया जाता है। 'मुल्क' बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें ऋषि कपूर ने एडवोकेट मुराद अली मोहम्मद के रोल में हैं, वहीं तापसी पन्नू एडवोकेट आरती मोहम्मद के रोल में हैं।
राजी
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी' ने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की थी। इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का मानना है कि इस फिल्म में विवादित कंटेट है और इसमें पाकिस्तान की नकारात्मक छवि दिखाई गई है। 'राजी' फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आलिया को जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। जहां से वह भारत को खूफिया जानकारी देती हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।
नाम शबाना
देशभक्ति से प्रेरित तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' को भी पाकिस्तान में बैन किया जा चुका है। इस फिल्म में तापसी ने एक बॉक्सर और अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया था। 'नाम शबाना' में तापसी के साथ अक्षय कुमार और मनोज वाजपेयी भी नजर आए थे। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यह कहते हुए बैन कर दिया कि इस फिल्म से हमारे देश की भावना आहत हो सकती हैं।