इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन की खबर ने हर उस शख्स को झंझोर कर रख दिया है जो सिनेमाजगत का प्रेमी है। इन दोनों की अचानक आई मौत की खबर से बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। साथ ही साथ हैरान भी है। ऋषि और इरफान दोनों का ही अंतिम संस्कार हो चुका है, बावजूद इसके यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब ये दोनों बेहतरीन कलाकार इस दुनिया में नहीं हैं। हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है कि किसी सितारे की निधन से बॉलीवुड सकते में हैं। जानिए ऐसे कलाकारों के बारे में जिनकी मौत की खबर ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था।
ऋषि-इरफान ही नहीं इन 12 सितारों के अचानक निधन से भी हिल गया था बॉलीवुड, पसर गया था सन्नाटा
श्रीदेवी
श्रीदेवी की मौत की खबर ने उनके परिवार वालों और फैंस के दिलों में एक ऐसी खाली जगह छोड़ दी जिसे भर पाना बेहद मुश्किल है। श्रीदेवी का निधन साल 24 फरवरी, 2018 को हुआ था। श्रीदेवी के निधन से लोग इस वजह से भी हैरान थे क्योंकि उनकी लाश बाथटब में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अभिनेत्री का निधन पानी में डूबने की वजह से हुआ है। श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था।
राजेश खन्ना
2012 में राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये वो स्टार था जो कहता था ''जिंदगी एक सफर है सुहाना...यहां कल क्या हो किसने जाना'' अब अपने फैंस के बीच नहीं था। राजेश खन्ना का लीवर के संक्रमण की वजह से निधन हो गया था। वह तब 69 वर्ष के थे।
दिव्या भारती
19 साल की दिव्या भारती की मौत आज तक एक पहेली है। उस वक्त इनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। दिव्या भारती की मौत पांच मंजिला इमारत से गिरने की वजह से हुई थी। कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि दिव्या ने आत्महत्या की थी तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि दिव्या किसी साजिश का शिकार हुईं थीं। हालांकि पुलिस रिपोर्ट में सामने आया था कि दिव्या नशे में थीं और वो खुद को संभाल नहीं पाईं और बालकनी से नीचे गिर पड़ीं थीं।
परवीन बाबी
परवीन बाबी ने अपनी बिंदास इमेज, ग्लैमर और जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने की अदा के चलते खास जगह बनाई। खूब पैसा और नाम कमाया, उनके कई रिश्ते बने और टूटे। फिर स्किजोफ्रीनिया ने उनकी जिंदगी को ऐसे अंधेरे में धकेला जहां से एक दिन उनकी मरने की ही खबर आई। जब कई दिनों तक घर के बाहर से अखबार और दूध के पैकेट किसी ने नहीं हटाए तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री का शव निकाला था।