सलमान खान से मिलने के लिए फैन ने चलाई 600 किमी साइकिल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
तिनसुकिया जिले के जगुन में रहने वाले भूपेन लिक्सन ने 8 फरवरी को साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की थी। 6 दिन बाद वह 13 फरवरी को गुवाहाटी पहुंचे। वह अपने साथ सलमान की एक तस्वीर भी लाए हैं। साल 2013 में भूपेन ने साइिकल का बिना हैंडल पकड़े एक घंटे में 48 किलोमीटर का सफर तय किया था।
उनका यह रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। सलमान खान खुद साइकलिंग पसंद करते हैं और कई बार मुंबई की सड़कों पर उन्हें साइकिल चलाते देखा गया है। ऐसे में इस फैन को उम्मीद है कि सलमान उनसे मिलेंगे और उन्हें सराहेंगे ।
बता दें कि फिल्म फेयर अवॉर्ड 15 और 16 फरवरी को गुवाहाटी में होंगे । इसमें भूपेन की सलमान खान से मुलाकात हो सकती है । फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है । इस अवॉर्ड की शुरुआत 65 साल पहले 1954 में हुई थी।
#SalmanKhan sir with roro
is on set for a Bollywood adaptation (called Radhe) of a Korean film called The Outlaws. My dad is the cool cat #Radhe pic.twitter.com/15dlWBZzay
सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राधे' की शूटिंग कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है । फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी । यह भी एक कॉप ड्रामा होगी । फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Bigg Boss 13 में अपना सफर देख सिद्धार्थ के निकल पड़े आंसू, अंदर आते ही शहनाज को लगाया गले