सब्सक्राइब करें

Salman Rushdie: रुश्दी पर हमले के बाद सुर्खियों में पद्मा लक्ष्मी, पढ़ें बेइंतहा मोहब्बत और नफरत की दास्तां

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Sat, 13 Aug 2022 03:04 PM IST
विज्ञापन
salman rushdie padma lakshmi love story in headlines after attack read the story of love and hate
सलमान रुश्दी-पद्मा लक्ष्मी - फोटो : सोशल मीडिया
loader
कहानी 51 साल के एक नामचीन शख्स और अपनी खूबसूरती से हर किसी को मदहोश करने की काबिलियत रखने वाली 28 साल की दिलकश हसीना की। साल 1999 में उनकी मुलाकात होती है। पांच साल तक बातों-मुलाकातों का सिलसिला चलता है और 2004 में निकाह का मुकाम हासिल करता है। एक नजर की चाहत से मोहब्बत तक पहुंचा यह सफरनामा महज तीन साल में ही तलाक की दहलीज पार कर लेता है। और नफरत भरी तमाम बातों का जिक्र होने लगता है। वह नामचीन शख्स कोई और नहीं, बल्कि अपनी लेखनी से दुनिया भर में चर्चित और विवादित होने वाले सलमान रुश्दी हैं, जो न्यूयॉर्क में कातिलाना हमले के बाद जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, वह दिलकश हसीना हैं पद्मा लक्ष्मी, जो रुश्दी पर हुए हमले के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं और उनके वे बयान एक बार फिर फिजां में आ गए हैं। जानलेवा हमले के बाद रूबरू होते हैं सलमान रुश्दी और पद्मा लक्ष्मी की उस दास्तां से, जिसने बेइंतहा मोहब्बत से नफरत तक का सफर तय किया।
Trending Videos
salman rushdie padma lakshmi love story in headlines after attack read the story of love and hate
सलमान रुश्दी-पद्मा लक्ष्मी - फोटो : सोशल मीडिया
कैसे हुई थी रुश्दी और पद्मा लक्ष्मी की मुलाकात?
बात साल 1999 की है। न्यूयॉर्क में एक पार्टी हो रही थी, जिसमें जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी शरीक हुए थे। उस वक्त उनकी उम्र भले ही 51 साल की थी, लेकिन उनकी शोहरत दुनिया के कोने-कोने में फैल चुकी थी। उसी पार्टी में उनकी मुलाकात 28 साल की पद्मा लक्ष्मी से हुई तो दोनों की नजरों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। इसके बाद दोनों गाहे-बगाहे एक-दूजे से किसी न किसी बहाने से मिलते रहे और यह सिलसिला करीब पांच साल यानी 2004 तक यूं ही चलता रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
salman rushdie padma lakshmi love story in headlines after attack read the story of love and hate
सलमान रुश्दी-पद्मा लक्ष्मी - फोटो : सोशल मीडिया
2004 में दोनों ने कर लिया निकाह
पद्मा लक्ष्मी सलमान रुश्दी की मोहब्बत में इस कदर दीवानी थीं कि उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और उनकी तीसरी पत्नी बनना कबूल कर लिया। साल 2004 में दोनों ने निकाह कर लिया। इस रिश्ते की शुरुआत बेहद खुशनुमा थी, जिसका जिक्र पद्मा लक्ष्मी ने खुद किया था। उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उनका निकाह बेहद शानदार दौर से गुजरा। यहां तक कि सलमान रुश्दी खुद उनके लिए रोजाना सुबह नाश्ता बनाते थे। 
salman rushdie padma lakshmi love story in headlines after attack read the story of love and hate
सलमान रुश्दी, पद्मलक्ष्मी - फोटो : social media
फिर खिंचने लगी नफरत की दीवार
साल 2007 में अचानक दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पद्मा लक्ष्मी ने सलमान रुश्दी के साथ बिताए वक्त की इतनी दर्दनाक बातें साझा कीं कि हर कोई दहल गया। पद्मा लक्ष्मी का आरोप था कि रुश्दी मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं। वह पद्मा लक्ष्मी से निकाह करने को अक्सर 'गलत निवेश' करार देते थे। पद्मा लक्ष्मी का कहना था कि सलमान रुश्दी शारीरिक संबंध बनाने पर काफी जोर देते थे और इनकार करने पर भड़क जाते थे। पद्मा लक्ष्मी का आरोप था कि जब उनके गर्भाशय में संक्रमण हो गया था, उस वक्त भी रुश्दी ने उन पर शारीरिक संबंध कायम करने के लिए दबाव बनाया था। पद्मा लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'ऐसा नहीं था कि मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती थी, लेकिन वहां कुछ बेहद गलत था, जिसे मैं नहीं समझ पाई। और इसकी वजह से सब कुछ बिगड़ गया।'
विज्ञापन
salman rushdie padma lakshmi love story in headlines after attack read the story of love and hate
सलमान रुश्दी-पद्मा लक्ष्मी - फोटो : सोशल मीडिया
पद्मा लक्ष्मी के आरोपों पर क्या बोले थे रुश्दी?
गौरतलब है कि सलमान रुश्दी ने पद्मा लक्ष्मी के आरोपों पर कोई भी सफाई नहीं दी थी। हालांकि, इसके कुछ समय बाद उन्होंने कहा था, 'यह बेहद अजीब है कि मैं चार बार निकाह कर चुका हूं, लेकिन हकीकत में मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत ही नहीं है। लड़कियां शादी या निकाह करना पसंद करती हैं, खासकर उन्होंने पहले शादी या निकाह नहीं किया है तो। यह उन्हें एक ड्रेस की तरह लगता है। दरअसल, लड़कियां शादी करना चाहती हैं, लेकिन उसे निभाना नहीं चाहती हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed