अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह पड़ी है। करीब 150 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहद खराब प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी फिल्म का लगभग वैसा ही हाल रहा। बीते वर्ष लगातार चार फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म है और यह भी फ्लॉप ही साबित हुई। इसी के साथ अक्षय के खाते में लगातार पांचवीं फ्लॉप जुड़ गई है। अपनी बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है।
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने ली 'सेल्फी' के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी? बोले- दर्शकों की नब्ज पकड़ने में हुई चूक
हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हो रहा है। एक्टर ने कहा कि ऐसा तब होता है, जब आप कोई गलती करते हो। इसी के साथ खिलाड़ी ने अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी भी अपने सिर ली। उन्होंने कहा कि दर्शक और उनका मिजाज बदल रहा है। मुझे इसे पकड़ना होगा।
अक्षय कुमार ने कहा, 'मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जब मैं इंडस्ट्री में आया था तब मेरी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। फिर बीच में लगातार आठ फिल्में फ्लॉप रहीं।' अपनी फिल्मों के न चलने पर सफाई देते हुए अक्षय ने कहा, 'हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता।'
Arbaaz Show: जब राज कपूर की जिद पड़ गई थी वहीदा रहमान की जान पर भारी, हालत संभालने हो गए थे मुश्किल
फिल्मों की फ्लॉप पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह शायद दर्शकों की नब्ज नहीं पकड़ पा रहे हैं। एक्शन फिल्मों पर कमबैक को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं दूसरी तरफ इसलिए गया, क्योंकि एक जैसी जीचें कब तक करता! अगर दर्शकों को एक्शन ही पसंद है तो जाहिर तौर पर मैं वापसी करूंगा। अब मेरे फैंस चाहते हैं कि मैं बदलूं और मैं बदलूंगा।'
Bollywood: इन सेलिब्रिटीज के पास फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
बात अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की करें तो इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी भी नजर आए हैं। फिल्म एक सुपरस्टार और फैन की कहानी पर आधारित है। बता दें कि यह 'सेल्फी' साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है। सेल्फी ने ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 3.30 करोड़ रुपये कमाए।
Zeenat Aman: जीनत अमान ने उठाया महिला कलाकारों की फीस में अंतर का मामला, बोलीं-इतने वर्षों में सब बदला लेकिन..