कहा जाता है कि एक कलाकार की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। हर कलाकार का यहां एक समय होता हैं। वो फिल्म जगत में आता है काम करता है कोई सफलता हासिल कर लेता है तो कोई गुमनामी में कहीं खो जाता है। लेकिन कहते हैं कि बॉलीवुड में टिकता वही है जो खुद को संभाल पाता है। यहां कई सितारे तो ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ अभिनय को ही अपनी कमाई का एकमात्र जरिया बनाया लेकिन कभी-कभी इसका नतीजा ये निकला की एक समय के बाद जब उस कलाकार को मनोरंजन जगत में काम मिलना बंद हो गया और वो आर्थिक तंगी से जूझने लगा। वही कुछ कलाकारों ने समझदारी दिखाई।
कमाई का जरिया: एक्टिंग भूल जाइए, साइड बिजनेस से ही करोड़ों-अरबों की कमाई करते हैं ये स्टार्स
शाहरुख खान
इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर है। शाहरुख खान एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। उनकी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की खुद की एक टीम है। इसके अलावा शाहरुख खान ने दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर निवेश कर रखा है। मुंबई समेत उनकी यूके और दुबई समेत कई देशों में खुद की प्रॉपर्टी है। कोलकाता नाइट राइडर्स में जूही चावला को-फाउंडर हैं। इसके अलावा उनके पास कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिबान्गो नाइट राइडर्स और T20 ग्लोबल लीग की टीम केप टाउन नाइट राइडर्स का भी मालिकाना हक है। शाहरुख खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और खुद की वीएफएक्स कंपनी भी।
शिल्पा शेट्टी लंबे समय के बाद फिल्मों मे अपनी वापसी कर रही हैं, लेकिन बता दें कि एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ शिल्पा एक बिजनेस वूमेन भी हैं। शिल्पा कई सारे बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। वो एक स्पा और सलून की को-फाउंडर हैं। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीदी थी, लेकिन उन्होने साल 2018 में उसे बेच दिया। शिल्पा ने खुद की योग सीढ़ी भी लॉन्च की थी।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा खुद का प्रॉडक्शन हाउस चलाती हैं। उन्होने फिलौरी, परी, बुलबुल जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। इसके अलावा अनुष्का शर्मा का ‘नुश’ नाम से खुद का कपड़ो का ब्रांड भी है। हाल ही में अनुष्का शर्मा के प्रॉडक्शन हाउस में बनी सीरीज ‘पाताल लोक’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड जगत में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। दीपिका पादुकोण भी फिल्मों मे अभिनय करने के साथ-साथ खुद का बिजनेस करती हैं। उन्होने साल 2015 में वैन ह्यूसेन के साथ मिलकर खुद का फैशन कलेक्शन 'ऑल अबाउट यू' शुरू किया था। उन्होंने ये खास महिलाओं के लिए फॅशन क्लोथिंग ब्रांड लॉंच किया था। इसके अलावा दीपिका ने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसमें उन्होंने फिल्म 'छपाक' का निर्माण किया था।