शालीन भनोट आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शालीन टेलिविजन जगत के चर्चित सितारे हैं। इन दिनों वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आ रहे हैं। शालीन टीवी शो के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। शालीन 'सात फेरे', 'आयुष्मान', 'कुलवधू', 'आहट', 'दो हंसों का जोड़ा' और 'नागिन' जैसे तमाम शो में नजर आ चुके हैं। शालीन का जन्म 15 नवंबर 1983 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ। आइए जानते हैं इनके बारे में...
Shalin Bhanot Birthday: जबलपुर के लड़के ने इंडस्ट्री में बनाई पहचान, शाहरुख खान दे चुके हैं ट्रॉफी!
शालीन भनोट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में 'एमटीवी रोडीज 2' से की। इसके बाद ये टीवी शो 'आयुष्मान' में अक्षय के रोल में नजर आए। इसी साल यह 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'बेटियां अपनी या पराया धन', 'आहट', 'संगम', 'एयर होस्टेस' समेत तमाम शो में नजर आए। आयुष्मान वर्ष 2019 में जुबिन नौटियाल और नीति मोहन के म्यूजिक वीडियो 'तुझे पाने को' में भी नजर आ चुके हैं।
Sunil Shetty: विजय माल्या की बायोपिक में सुनील शेट्टी निभाएंगे ये अहम किरदार, बड़े पर्दे पर जल्द होगा धमाका
शालीन ने छोटे पर्दे पर अच्छी-खासी पहचान बनाई है। इसके अलावा वह बड़े पर्दे और ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2006 में आई फिल्म 'प्यारे मोहन' शालीन की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के अलावा वह 'देवदूत' (2007) और 'लव के फंडे' (2016) में भी काम कर चुके हैं। वहीं वेब सीरीज की बात करें तो शालीन 'द रेड लैंड' में नजर आ चुके हैं। शालीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
Akshay Kumar: अक्षय ही नहीं बॉलीवुड के ये सितारे भी नहीं हैं भारत के नागरिक, जानिए किस देश से रखते हैं ताल्लुक
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वर्ष 2009 में शालीन ने दलजीत कौर से विवाह किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात वर्ष 2006 में 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी। दोनों ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 4' में भी हिस्सा लिया और इस शो के विजेता रहे। इन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने पुरस्कार राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया था। वर्ष 2014 में शालीन और दलजीत एक बेटे के पेरेंट्स बने। हालांकि, कुछ वक्त बाद इनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं और वर्ष 2015 में इनका तलाक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शालीन इन दिनों एक्ट्रेस टीना दत्ता को डेट कर रहे हैं। टीना भी इन दिनों बिग बॉस 16 की प्रतिभागी हैं।
Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' पर सामने आया बड़ा अपडेट, 'राजू' का किरदार नहीं निभाएंगे कार्तिक आर्यन