सब्सक्राइब करें

Shefali Shah: आज भी शूटिंग पर जाना है तुम्हें? परिवार में हो रहे लिंगभेद पर शेफाली शाह ने व्यक्त किया दर्द

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Wed, 02 Mar 2022 03:28 PM IST
विज्ञापन
Shefali Shah recalled instances where she has experienced ingrained sexism from her in-laws
शेफाली शाह - फोटो : सोशल मीडिया

"मैं भी रूढ़िवादी सोच का शिकार हुई हूं। मैंने घर पर खासकर ससुराल में अपने साथ भेदभाव होते देखा है।" इस बात का खुलासा वेब सीरीज 'ह्यूमन', फिल्म 'वक्त' में शानदार अभिनय कर चुकी अभिनेत्री शेफाली शाह ने किया है। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेत्री से पूछा गया था कि क्या खुलकर राय व्यक्त करने की आपकी आद्दत ने आपको कभी मुश्किल में डाला है? इस सवाल का जवाब देते वक्त शेफाली शाह ने कहा, "हां, मैं अपने मत जाहिर करती हूं, लेकिन जब मैं बातचीत कर रही होती हूं, तब मैं सिर्फ आपकी भावनाओं को समझने का प्रयास कर रही होती हूं।

Trending Videos
Shefali Shah recalled instances where she has experienced ingrained sexism from her in-laws
शेफाली शाह - फोटो : सोशल मीडिया

शेफाली आगे कहती हैं कि जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मैंने अपनी मां की कही बातों का, या अपने माता-पिता की बातों का ही पालन किया। मैंने उनकी सीख या उनकी किसी बात पर सवाल नहीं उठाए। मैं बस आज के युवाओं से प्रभावित हूं, जिनके पास हर मुद्दे पर राय होती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Shefali Shah recalled instances where she has experienced ingrained sexism from her in-laws
शेफाली शाह - फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेत्री बताती हैं कि मैंने भी अपने सुसराल में लिंग भेदभाव का सामना किया है। हां, मैं समझती हूं कि मेरे सास-ससूर दूसरी पीढ़ी के हैं। लेकिन फिर भी। जैसे, मुझे याद है, जब विपुल शूटिंग के लिए जाते हैं, तो जाहिर तौर पर कोई सवाल नहीं करता, लेकिन जब मैं लगातार शूटिंग कर रही होती हूं, तो सब सवाल पूछने लगते हैं। कहते हैं, 'फिर से तुम्हें शूट पर जाना है?' और मेरे रिएक्शन होता है, 'सच में? मुझसे ये सवाल पूछा जा रहा है?' कभी-कभी तो कहते हैं, 'आप इतने-इतने घंटों तक शूटिंग करते रहते हो?' अरे भाई काम ऐसे ही होता है, आप कभी ये सवाल आपने बेटे से क्यों नहीं पूछते हो?"

Shefali Shah recalled instances where she has experienced ingrained sexism from her in-laws
शेफाली शाह - फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेत्री आगे कहती हैं, "मैं अपने घर की देखभाल अच्छे से कर सकती हूं- "खाना बनाना, सफाई करना, बर्तन धोना, झाडू, पोछा, कपड़े...मैं सब कुछ कर सकती हूं। मुझे याद है, एक बार विपुल बर्तन धो रहे थे। मेरी सास उसके पीछे खड़ी थी, और हममें से कोई नहीं चाहता था कि वह ऐसा करें। और मुझे याद है कि उस वक्त उन्होंने कहा था, 'इतना बड़ा निर्देशक बर्तन घस रहा है। मुझे ये बहुत खराब लगा। और मैं अपने मन में सोचने लगी, 'अभिनेत्री बर्तन घस रही है, ये ख्याल कभी नहीं आएगा। वह एक बड़े निर्देशक है, इसमें कोई दो मत नहीं, लेकिन इसका घर से क्या लेना-देना है?"

विज्ञापन
Shefali Shah recalled instances where she has experienced ingrained sexism from her in-laws
शेफाली शाह - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि पिछला साल शेफाली शाह के करियर का सबसे बहतरीन साल रहा। शेफाली शाह, आलिया भट्ट और विजय वर्मा अभिनीत डार्लिंग्स और दिल्ली क्राइम के लंबे समय से विलंबित दूसरे सीज़न की रिलीज़ की प्रतीक्षा कर रही हैं। वह डॉक्टर जी और जलसा में भी नजर आएंगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed