सब्सक्राइब करें

TV Actress: इन टीवी एक्ट्रेस की किस्मत में नहीं रहा प्यार, दूसरी शादी भी रही नाकामयाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Sun, 03 Jul 2022 09:30 AM IST
विज्ञापन
shweta tiwari to charu asopa  Chahat Khanna these tv actress marriage fails twice
श्वेता तिवारी, चाहत खन्ना, दीपशिखा नागपाल - फोटो : social media

आम इंसान हो या सेलेब्स हर कोई चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहे, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है। कई बार घरेलु हिंसा तो कभी गलतफहमियों के चलते रिश्ते टूट जाते हैं, लेकिन टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें पहली शादी से तो दर्द मिला ही इसके साथ ही दूसरी शादी भी नाकामयाब रही।

loader
Trending Videos
shweta tiwari to charu asopa  Chahat Khanna these tv actress marriage fails twice
श्वेता तिवारी - फोटो : Instagram

श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी टीवी का एक जाना-माना नाम हैं। वह काम के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। श्वेता ने साल 2007 में राजा चौधरी से तलाक लिया था और इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली संग शादी की। हालांकि यह शादी भी नहीं टिक पाई और दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं। मामला यहां तक बिगड़ गया कि दोनों ने एक दूसरे के ऊपर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
shweta tiwari to charu asopa  Chahat Khanna these tv actress marriage fails twice
चाहत खन्ना अपने बच्चों के साथ

चाहत खन्ना
'कुमकुम', 'कुबूल है' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं अभिनेत्री चाहत खन्ना कि किस्मत भी शादी के मामले में अच्छी नहीं रही। महज 20 साल की उम्र में एक्ट्रेस की साल 2006 में नरसिंघानिया से शादी हुई थी। हालांकि ये शादी सिर्फ 6 महीने में ही टूट गई। इसके बाद साल 2013 में चाहत की शादी कारोबारी फरहान मिर्जा से हुई लेकिन ये शादी भी कामयाब नहीं रही।

shweta tiwari to charu asopa  Chahat Khanna these tv actress marriage fails twice
स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ
सीरीयल 'वीर की अरदास वीरा' में रतन सिंह के किरदार से पहचान बनाने वाली स्नेहा वाघ भी दो शादियां टूटने का दर्द झेल चुकी हैं। जब उनकी पहली शादी आविष्कार दार्वेकर से हुई थी तो वह महज 19 साल की थीं। जानकारी के मुताबिक, घरेलु हिंसा की वजह से उनका ये रिश्ता खत्म हो गया। इससे उबरने में उन्हें लंबा समय लगा और सात साल के बाद उन्होंने दोबारा शादी की लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत इस मामले में अच्छी नहीं रही।

विज्ञापन
shweta tiwari to charu asopa  Chahat Khanna these tv actress marriage fails twice
अपने बच्चों के साथ दीपशिखा नागपाल - फोटो : Instagram

दीप शिखा नागपाल
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल को टीवी से लेकर फिल्मों में भी देखा जा चुका है। प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने खूब नाम कमाया, लेकिन निजी जिंदगी इतनी अच्छी नहीं रही। एक्ट्रेस ने 1997 में पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी लेकिन साल 2007 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की, हालांकि चीजें सही नहीं रहीं और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed