{"_id":"61c9bcc985d6fb522568a213","slug":"sidharth-shukla-to-dilip-kumar-these-celebrities-left-us-in-the-year-of-2021","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2021: सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर दिलीप कुमार तक इस साल दुनिया को अलविदा कह गए ये कलाकार, फैंस की आंखें कर गए नम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Year Ender 2021: सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर दिलीप कुमार तक इस साल दुनिया को अलविदा कह गए ये कलाकार, फैंस की आंखें कर गए नम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Mon, 27 Dec 2021 06:47 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
सिद्धार्थ शुक्ला, दिलीप कुमार, घनश्याम नायक
- फोटो : Social Media
Link Copied
साल 2021 जल्द ही खत्म होने वाला है और साल 2022 का आगाज होने वाला है। साल 2022 के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई उत्सुक है तो वहीं साल 2021 दुनियाभर के लिए काफी मिला-जुला रहा। जहां 2020 में कोविड की लहर से पूरे देशभर में लॉकडाउन लग गया। हालांकि 2021 के अंत आते-आते चीजें थोड़ी सामान्य हुई और आम जनता से लेकर फिल्म जगत के लोगों तक ने एक राहत की सांस ली। एक तरफ जहां अब लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।
फैंस की आंखें नम कर गए ये सितारे
साल 2021 सिनेमा और हमारे सितारों के लिए काफी मिला जुला रहा। मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोविड का खूब असर दिखा। हालांकि अब सिनेमाघर एक बार फिर से खुल गए हैं। लेकिन इन सबके बीच इस साल फैंस ने अपने टेलीविजन और बॉलीवुड के कई चहेते सितारों को खो दिया। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उनकी प्रतिभाशाली और दिग्गज कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2021 में अपने फैंस की आंखें नम कर इस दुनिया को अलविदा कह गए।
Trending Videos
2 of 6
दिलीप कुमार
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दिलीप कुमार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसें ली। दिलीप कुमार ने फिल्म जगत को कई सुपरहिट फिल्में दी। काफी सालों तक दिलीप कुमार का उनकी पत्नी सायरा बानो ने दिन-रात ख्याल रखा। जब दिलीप साहब का निधन हुआ तो सायरा बानो इससे पूरी तरह से टूट गईं। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए सितारों से लेकर राजनेता तक पहुंचें और पूरे सम्मान के साथ दिलीप साहब को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। दिलीप साहब के जाने से पूरे देश में शोक की लहर छा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सिद्धार्थ शुक्ला
- फोटो : सोशल मीडिया
सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी इंडस्ट्री के हार्टथ्रोब कहे जाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना लाखों फैंस का दिल तोड़ गया। शायद आज भी लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल है कि उनका चहेता सितारा उनके बीच नहीं है। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी शहनाज गिल ने उन्हें एक वीडियो के जरिए ट्रिब्यूट दिया था, जिसने फैंस की आंखें फिर नम कर दीं।
4 of 6
सुरेखा सीकरी
- फोटो : Social Media
सुरेखा सीकरी
छोटे पर्दे के लोकप्रिय सीरियल बालिका वधू में दादी सा बनकर सबके दिलों में अपनी अलग जगह कायम करने वालीं प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। सुरेखा सीकरी का इसी साल जुलाई में निधन हो गया। बालिका वधू' के अलावा सुरेखा सीकरी 'परदेस में है मेरा दिल' और 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे टीवी शोज में नजर आईं। इसके बाद वह पिछली बार 2020 में आई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आईं थी। बधाई हो के लिए उन्हें काफी सराहा गया।
विज्ञापन
5 of 6
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
- फोटो : Social media
घनश्याम नायक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की दुकान संभालने वाले नट्टू काका का जाना फैंस का दिल तोड़ गया। इस बात की जानकारी खुद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने साझा की थी। उन्होंने बताया कि नट्टू काका एक लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी हो चुके थे। उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन वह शुरुआत से लेकर अभी तक तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।