हिमेश रेशमिया मशहूर कंपोजर होने के साथ गायक भी हैं। उन्होंने अब तक कई चार्टबस्टर गाने गाए हैं। हिमेश इन दिनों अपनी फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म में अभिनय के साथ उन्होंने इसका संगीत भी दिया है। साथ ही, उन्होंने फिल्म के गाने भी गाए हैं। इस फिल्म से पहले वह 'हैप्पी हार्डी और हीर', 'तेरा सुरूर', 'द एक्सपोज', 'दमादम', 'कजरारे', 'रेडियो', 'कर्ज' और 'आपका सुरूर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म बैडएस रवि कुमार की लगातार हो रही चर्चाओं के बीच आज हम आपको उन गायकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभिनय में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
Bollywood Singers: किशोर कुमार से लेकर हिमेश रेशमिया तक, गायकी के साथ अभिनय में किस्मत आजमाने वाले सिंगर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Fri, 07 Feb 2025 02:20 PM IST
सार
Bollywood Singers: हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म 'बैडेस रविकुमार' की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म के डायलॉग और गाने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं।
विज्ञापन