सब्सक्राइब करें

Sonal Chauhan: भट्ट कैंप से डेब्यू करने वाली यूपी की बिटिया को मिला सबसे बड़ा आशीर्वाद, अब ‘आदिपुरुष’ में बोलेंगी जय श्री राम!

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Mon, 16 May 2022 03:01 PM IST
विज्ञापन
Sonal Chauhan Birthday made debut from film Jannat Will be Seen in Adipurush with prabhas saif ali khan News in Hindi
सोनल चौहान - फोटो : अमर उजाला , मुंबई

आज से तकरीबन 14 साल पहले बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनल चौहान आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म 'जन्नत' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की बेटी सोनल आज इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान रखती हैं। इंडस्ट्री के सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सोनल का बॉलीवुड सफर कुछ फीका सा रहा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साउथ फिल्मों का रुख किया। इसके अलावा बॉलीवुड और फैंस के दिलो-दिमाग में एक्टिव रहने के लिए वह लगातार अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट साझा करती रहीं हैं। लेकिन इन सभी के अलावा उनके हाथ अब एक ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जिससे उनके करियर को उड़ान भरने में मदद मिल सकती है।   

Trending Videos
Sonal Chauhan Birthday made debut from film Jannat Will be Seen in Adipurush with prabhas saif ali khan News in Hindi
सोनल चौहान - फोटो : Instagram

हिमेश के संग किया था काम
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले, सोनल चौहान साल 2006 में आए हिमेश रेशमिया के साथ म्यूजिक अल्बम में दिखाई दीं थीं। सोनल ने 'आप का सुरूर' में हिमेश की प्रेमिका के किरदार में नजर आई थीं। एल्बम में सोनल काफी सुंदर लगी थी और उनकी खूबसूरती देख सभी लोग उनसे खासा प्रभावित थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sonal Chauhan Birthday made debut from film Jannat Will be Seen in Adipurush with prabhas saif ali khan News in Hindi
सोनल चौहान - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ऐसे मिली भट्ट कैंप की 'जन्नत'
साल 2008 में आई फिल्म 'जन्नत' से सोनल के डेब्यू करने के पीछे बहुत ही दिलचस्प कहानी है। निर्देशक कुणाल देशमुख ने सोनल को पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा था और तभी उनके दिमाग में अपनी नई फिल्म की हीरोइन के रूप में सोनल सेट हो गई थीं। इस मुलाकात के सिर्फ एक हफ्ते बाद फिल्म की  शूटिंग शुरू हो गई थी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी के साथ काम करने के साथ ही उनकी झोली में भट्ट कैंप की और तीन फिल्में आईं। मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित 'जन्नत' के अलावा उन्होंने विशेष फिल्म्स की तीन और फिल्मों के साथ करार किया था।   

Sonal Chauhan Birthday made debut from film Jannat Will be Seen in Adipurush with prabhas saif ali khan News in Hindi
सोनल चौहान - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

साउथ की फिल्मों में किया काम 
अपनी पहली फिल्म 'जन्नत' का बॉक्स ऑफिस पर हश्र देखने के बाद सोनल चौहान ने सीधे दक्षिण भारतीय सिनेमा का रुख कर लिया था।  'जन्नत' के बाद तेलुगू और कन्नड़ की दो फिल्में करने वाली सोनल को अगली हिंदी फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' मिली थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद फिर सोनल ने तमिल, तेलुगू फिल्मों का रुख किया और वहां उनके काम की जमकर तारीफ भी हुई। 

विज्ञापन
Sonal Chauhan Birthday made debut from film Jannat Will be Seen in Adipurush with prabhas saif ali khan News in Hindi
sonal chauhan

सोनल के हाथ लगी 'ओम राउत' की अगली फिल्म  
2011 के बाद उन्होंने साल 2013 में नील नितिन मुकेश के साथ हॉरर फिल्म '3जी' की थी लेकिन यह फ्लॉप रही। इसके पांच साल बाद वह जे पी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में सितारों की पलटन के बीच काम करती दिखीं। बड़े पर्दे पर उनका करियर फिट होता नहीं दिखा तो सोनल ने जी5 की एक वेब सीरीज 'स्काई फायर' भी साइन की। इनके अलावा अभिनेत्री के पास तेलुगू और हिंदी की कई फिल्में भी हैं। लेकिन इन सबके बीच उनके हाथ ओम राउत की ऐसी फिल्म लगी है, जो उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। इसके साथ ही इस फिल्म 'आदि पुरुष' से उनके करियर में चार-चांद लगने की उम्मीद की जा रही है।    


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed