{"_id":"5c45c1c0bdec2217f55871d2","slug":"south-celebrity-reaction-on-shivakumara-swamiji-death","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शिवकुमार स्वामी के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक, सेलिब्रेटीज ने किए ऐसे ट्वीट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
शिवकुमार स्वामी के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक, सेलिब्रेटीज ने किए ऐसे ट्वीट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशांक गौर Updated Mon, 21 Jan 2019 08:07 PM IST
विज्ञापन

shivakumara swamiji
- फोटो : social media

लिंगायत समुदाय के जाने-माने धर्मगुरु और सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया है। उन्होंने 111 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते उन्हें काफी समय से वेंटिलेटर पर रखा गया था। शिवकुमार स्वामी के निधन के बाद कर्नाटक के राजनीतिक हलकों और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। इस बीच साउथ सिनेमा के कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी है।
Trending Videos

darshan
- फोटो : social media
ध्रुवा, दिल और तर्क जैसी फिल्मों ने नजर आ चुके एक्टर दर्शन ने शिवकुमार स्वामी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा- सिद्दागंगा मुक्ता शिवकुमार स्वामीजी के निधन के चलते भगवान बेहद दुखी हैं। इन सभी वर्षों में, वह अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए वहाँ थे। अब वह हमेशा के लिए हमारे दिल और घर में रहेंगे।
ನಡೆದಾಡುವ ದೇವರು ಸಿದ್ಧಗಂಗಾ ಮಠದ ಶ್ರೀ ಶಿವಕುಮಾರ ಸ್ವಾಮಿಜಿ ಇಹಲೋಕ ತ್ಯಜಿಸಿರುವುದು ಬಹಳ ನೋವಿನ ಸಂಗತಿ. ಇಷ್ಟು ದಿನ ಭಕ್ತರ ದರ್ಶನಕ್ಕೆ ಅವರಿದ್ದರು, ಈಗ ದೈಹಿಕವಾಗಿ ನಮ್ಮನ್ನು ಅಗಲಿದರೂ ಎಲ್ಲರ ಮನೆ ಮನಗಳಲ್ಲಿ ಅವರು ಭದ್ರವಾಗಿ ನೆಲೆಸಿದ್ದಾರೆ pic.twitter.com/liyxAOPvEo
— Darshan Thoogudeepa (@dasadarshan) January 21, 2019
विज्ञापन
विज्ञापन

kiccha sudeep
- फोटो : social media
द विलेन, राना और पालिवन के एक्टर संदीप ने भी स्वामी शिवकुमार के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट किया- मनुष्य के सम्मान और सदी के सबसे बुजुर्ग शिवकुमार स्वामी आज अपनी दूसरी यात्रा के लिए निकल गए हैं। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
ತ್ರಿವಿಧ ದಾಸೋಹಿ ಶತಮಾನದ ಯುಗಪುರುಷ ಶ್ರೀ ಶಿವಕುಮಾರ ಸ್ವಾಮಿಗಳು ಇಂದು ಇಹಲೋಕ ತ್ಯಜಿಸಿದ್ದಾರೆ,ಅವರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ಸಿಗಲೆಂದು ಭಗವಂತ ನಲ್ಲಿ ಪ್ರಾರ್ಥಿಸೋಣ.. pic.twitter.com/ZD4gt1OYY4
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 21, 2019

Jaggesh
- फोटो : social media
मशहूर निर्देशक और निर्माता जगेश ने भी शिवकुमार स्वामी की आत्मा की शादी की प्रार्थना करते हुए लिखा- आपकी आत्मा अब भगवान शिव के साथ एक हो गई है। हम आपके आशीर्वाद के बहुत आभारी हैं। ओम शांति ओम। उनके अलावा और भी कई सितारों ने शिवकुमार स्वामी आत्मा की शांति के लिए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विज्ञापन

shivakumara swami death
आपको बता दें कि राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है। उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि स्वामी जी का 11.44 मिनट पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे के बाद किया जाएगा।