दक्षिण भारतीय फिल्मों का जादू फैंस पर छाया हुआ है। हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की कहानी ने दर्शकों को खुश कर दिया। वहीं, अब हर कोई ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इन धमाकेदार फिल्मों की वजह से ही साउथ फिल्मों के अभिनेताओं की पॉपुलैरिटी में भी तेजी से इजाफा हुआ है। अल्लू अर्जुन, यश, महेश बाबू समेत तमाम एक्टर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी फैंस जानना चाहते हैं। आज हम आपको आपके फेवरेट साउथ अभिनेताओं की एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
South Actors Education: अल्लू अर्जुन से यश तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आपके चहेते साउथ अभिनेता
यश
केजीएफ फेम एक्टर यश ने अपनी पढ़ाई 12वीं कक्षा तक ही की है। उन्होंने मैसूर से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और इसके लिए वह मैसूर से बेंगलुरू आ गए थे।
धनुष
साउथ अभिनेता धनुष ने भी महज 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। उन्होंने चेन्नई से अपनी स्कूलिंग की थी। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की इच्छा को पूरा करते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। हालांकि, उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन) किया है।
महेश बाबू
महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रिंस हैं, जिनके लिए लाखों लड़कियां दीवानी हैं। अभिनेता की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के सेंट बेड़े एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है और फिर उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से B.Com (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) की पढ़ाई की। महेश बाबू ने ग्रेजुएशन के कुछ समय बाद ही एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।
प्रभास
प्रभास ने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री हासिल की है लेकिन इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया। आज के समय में प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं।