मल्लिका शेरावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे भारत में जी-5 की आगामी ओरिजिनल सीरीज 'द स्टोरी' के एक एपिसोड में दिखाई देंगी। इसमें वे अपनी अनसुनी कहानी सुनाएंगी। 'द स्टोरी' कैसी सीरीज है इस पर मल्लिका कहती हैं यह मेरे साथ हुए रियल लाइफ हादसे की कहानी है।
{"_id":"5b3f12c94f1c1b08278b4ceb","slug":"story-of-the-story-is-happened-with-me-says-mallika-sherawat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"9 साल पहले यह शख्स मारना चाहता था मल्लिका शेरावत को गोली, वजह थी छोटी शॉर्ट स्कर्ट्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
9 साल पहले यह शख्स मारना चाहता था मल्लिका शेरावत को गोली, वजह थी छोटी शॉर्ट स्कर्ट्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 06 Jul 2018 12:36 PM IST
विज्ञापन
मल्लिका शेरावत
Trending Videos
mallika sherawat
2009 के दौरान एक नार्थ इंडिया का इंसान था जो मेरा पीछा कर रहा था। वो फोन भी करता था और उसे मेरी छोटी शॉर्ट स्कर्ट्स से बड़ी प्रॉब्लम थी। वो मुझसे कहता था कि तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती सिर क्यों नहीं ढकती भारत की संस्कृति क्यों नहीं मानती हो मुझे शूट करने का उसका पूरा प्लान था फिर पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। जेल भी गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mallika Sherawat
अभी इसीलिए मैंने उस हादसे के बारे में जी-5 के एपिसोड में बात करने की कोशिश की है। इसके साथ ही मैंने सही मैसेज भी देना चाहा है। मल्लिका कहती हैं कि मैंने बहुत साल पहले ये बात कही थी कि भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आज ही मैं सीएनएन की एक रिपोर्ट पढ़ रही थी उसमें भी लिखा है कि भारत किसी भी महिला के रहने के लिए सबसे भयानक जगह है। ये बहुत ही दिल को तोड़ने वाली बात है।
Mallika Sherawat
जो देश अपनी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित नहीं रख सकता और वो हमेशा प्रगति की बात करता है। मुझे ये सब समझ नहीं आता। बताते चलें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था कि वह भी बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं।
विज्ञापन
Mallika Sherawat
मल्लिका ने कहा है कि रियल जिंदगी में बोल्ड हूं पर इज्जत से जीती हूं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने शर्मिंदा होने वाला कभी कोई काम नहीं किया।