सब्सक्राइब करें

Box Office Report: माधवन की फिल्म को मिला रविवार की छुट्टी का फायदा, बाकी फिल्मों ने किया इतना कारोबार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Mon, 04 Jul 2022 08:55 AM IST
सार

फिल्मों के कलेक्शन के लिहाज से वीकएंड काफी अहम माना जाता है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों के लिए वीकएंड की परीक्षा पार करना काफी जरूरी माना है। ऐसे में बीते दिनों रिलीज हुई फिल्मों के रविवार को हुए कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

विज्ञापन
Sunday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 3 rashtra kavach Om Jugjugg Jeeyo pakka commercial vikram
रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट, राष्ट्र कवच ओम, जुग जुग जियो - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader

फिल्मों के कलेक्शन के लिहाज से वीकएंड काफी अहम माना जाता है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों के लिए वीकएंड की परीक्षा पार करना काफी जरूरी माना है। ऐसे में बीते दिनों रिलीज हुई फिल्मों के रविवार को हुए कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, हिंदी फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ के कलेक्शन में भी सुधार देखने को मिला है। ऐसे में जानते हैं रविवार को अन्य फिल्मों का कैसा रहा हाल-   

Trending Videos
Sunday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 3 rashtra kavach Om Jugjugg Jeeyo pakka commercial vikram
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘रॉकेट्री’ का शानदार प्रदर्शन

आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार के अपने आंकड़ों को और बेहतर करते हुए रविवार को सभी भाषाओं में करीब 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 2.97 करोड़ रुपये कमाए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sunday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 3 rashtra kavach Om Jugjugg Jeeyo pakka commercial vikram
राष्ट्र कवच ओम - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

राष्ट्रकवच ओम

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के साथ ही रिलीज हुई कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने बॉक्स ऑफिस धीमी रफ्तार से अपनी शुरुआत की है। फिल्म ने शनिवार को जहां 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 1.70 करोड़ का कारोबार किया है। 

 

Sunday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 3 rashtra kavach Om Jugjugg Jeeyo pakka commercial vikram
जुग जुग जियो - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जुग जुग जियो

बीते हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दोनों फिल्मों से दोगुनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। 24 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कुल 67.44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं रविवार को हुई कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन करीब 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

विज्ञापन
Sunday Box Office Collection Rocketry The Nambi Effect Day 3 rashtra kavach Om Jugjugg Jeeyo pakka commercial vikram
विक्रम - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विक्रम
बीते शुक्रवार को पांचवें हफ्ते में प्रवेश करने वाली फिल्म ‘विक्रम’ ने शनिवार को अपनी रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए। फिल्म ने शुक्रवार को 75 लाख रुपये, शनिवार को 1.60 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 2.00 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का घरेलू नेट कलेक्शन अब 241.51 करोड़ रुपये हो चुका है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed