सनी देओल अपने ढाई किलों के हाथ के साथ-साथ बॉलीवुड में अपने गुस्से के लिए भी काफी मशहूर हैं। कहा जाता है कि अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो वो किसी की बात नहीं सुनते।सनी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अब तक गदर, घायल, त्रिदेव सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सनी को फिल्म जगत में एक एक्शन अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। सनी ने अपनी फिल्म 'गदर' में तो पड़ोसी मुल्क का हैंडपंप ही उखाड़ दिया था। उनके साथ इस फिल्म में अमीषा पटेल ने काम किया था। ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। लेकिन इस फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने एक फंक्शन में पहुंचे सनी देओल ने कुछ ऐसा किया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था।
गदर: फिल्म के लिए मिले अवॉर्ड को बाथरूम में छोड़ आए थे सनी देओल, वजह जानकर यकीन करना होगा मुश्किल
इस वजह से छोड़ा था अवॉर्ड
जी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ संदीप गोयल ने अपनी किताब, 'ऑनेस्ट टू गॉड' में इस बात का जिक्र किया था कि आखिरकार सनी ने अपना अवॉर्ड बाथरूम में क्यों छोड़ा। उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का निर्माण जी टेलीफिल्म्स ने ही किया था। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन भी जी ने ही करवाया था। हालांकि जब फिल्मों में अवॉर्ड देने की बारी आई तो लिस्ट में आमिर खान की फिल्म को शामिल किया गया, लेकिन सनी देओल की फिल्म 'गदर' इस लिस्ट से बाहर थी।
इस वजह से नहीं किया था गदर को अवॉर्ड लिस्ट में शामिल
दरअसल जी ने ही सनी देओल की फिल्म 'गदर' का निर्माण किया था और यही वजह थी कि फिल्म को इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में आमिर खान की फिल्म लगान को बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसी के साथ आमिर खान को बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार मिला। सनी देओल भी इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे और उनके सामने ही यह अवॉर्ड आमिर लेकर जा रहे थे।
कुछ लोगों ने सनी को भड़काया था
जी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ संदीप गोयल ने अपनी किताब में यह बताया है कि सनी देओल जब इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए तो उन्हें कुछ लोगों ने भड़का दिया कि उन्हें इस शो में बेइज्जत करने के लिए बुलाया गया था। संदीप गोयल का कहना है कि इस अवॉर्ड फंक्शन में सनी देओल के लिए एक खास अवॉर्ड रखा गया था। उनका ये अवॉर्ड बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर चॉइस अवॉर्ड था। इस अवॉर्ड को लेने के लिए सनी देओल मंच पर आए भी, लेकिन अवॉर्ड लेने के बाद वो बिना कुछ बोले वहां से चले गए।
बाथरूम में छोड़कर गए थे अपना अवॉर्ड
डॉ संदीप ने अपनी किताब में लिखा कि उन्हें शो के बाद ये सूचना मिली कि सनी देओल अपना अवॉर्ड बाथरूम में ही छोड़कर चले गए थे। ये सुनकर उन्हें बहुत अधिक दुख हुआ कि सनी देओल ने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनकी और सनी देओल की कभी मुलाकात नहीं हो पाई। संदीप गोयल की किताब के अनुसार सनी देओल को उसी वक्त से अवॉर्ड फंक्शन और अवॉर्ड देने की इस प्रक्रिया से नफरत हो गई और यही वजह है कि वो अब किसी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं होते। वैसे सनी देओल के साथ आमिर खान और कंगना जैसे कई सितारे हैं जो अवॉर्ड मिलने में यकीन नहीं रखते।