सब्सक्राइब करें

गदर: फिल्म के लिए मिले अवॉर्ड को बाथरूम में छोड़ आए थे सनी देओल, वजह जानकर यकीन करना होगा मुश्किल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 13 Jul 2021 11:54 AM IST
विज्ञापन
sunny deol received best critic actor award for the film gadar he left it in the bathroom know reason why
सनी देओल - फोटो : Instagram

सनी देओल अपने ढाई किलों के हाथ के साथ-साथ बॉलीवुड में अपने गुस्से के लिए भी काफी मशहूर हैं। कहा जाता है कि अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो वो किसी की बात नहीं सुनते।सनी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अब तक गदर, घायल, त्रिदेव सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सनी को फिल्म जगत में एक एक्शन अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। सनी ने अपनी फिल्म 'गदर' में तो पड़ोसी मुल्क का हैंडपंप ही उखाड़ दिया था। उनके साथ इस फिल्म में अमीषा पटेल ने काम किया था। ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। लेकिन इस फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने एक फंक्शन में पहुंचे सनी देओल ने कुछ ऐसा किया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था।



बाथरूम में छोड़ दिया था सनी ने अवॉर्ड

दरअसल सनी देओल को फिल्म 'गदर' के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। लेकिन सनी को ये अवॉर्ड पसंद नहीं आया था और वो अवॉर्ड को बाथरूम में छोड़कर ही चले गए थे। वैसे सनी देओल सहित बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जो अवॉर्ड्स मिलने में बिलकुल भी यकीन नहीं रखते और न ही वो किसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनते हैं। सनी देओल की तरह उनके पिता धर्मेंद्र को भी अवॉर्ड्स पसंद नहीं। इन दोनों ने ही फिल्म जगत में दिए जाने वाले इन अवॉर्ड्स को लेकर कई बातें कही हैं और अवॉर्ड दिए जाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया है। चलिए जानते हैं कि बाथरूम में अवॉर्ड छोड़ने की सनी की क्या वजह थी।

Trending Videos
sunny deol received best critic actor award for the film gadar he left it in the bathroom know reason why
सनी देओल - फोटो : Instagram

इस वजह से छोड़ा था अवॉर्ड

जी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ संदीप गोयल ने अपनी किताब, 'ऑनेस्ट टू गॉड' में इस बात का जिक्र किया था कि आखिरकार सनी ने अपना अवॉर्ड बाथरूम में क्यों छोड़ा। उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का निर्माण जी टेलीफिल्म्स ने ही किया था। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन भी जी ने ही करवाया था। हालांकि जब फिल्मों में अवॉर्ड देने की बारी आई तो लिस्ट में आमिर खान की फिल्म को शामिल किया गया, लेकिन  सनी देओल की फिल्म 'गदर' इस लिस्ट से बाहर थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
sunny deol received best critic actor award for the film gadar he left it in the bathroom know reason why
सनी देओल - फोटो : Instagram

इस वजह से नहीं किया था गदर को अवॉर्ड लिस्ट में शामिल 

दरअसल जी ने ही सनी देओल की फिल्म 'गदर' का निर्माण किया था और यही वजह थी कि फिल्म को इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में आमिर खान की फिल्म लगान को बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसी के साथ आमिर खान को बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार मिला। सनी देओल भी इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे और उनके सामने ही यह अवॉर्ड आमिर लेकर जा रहे थे।

sunny deol received best critic actor award for the film gadar he left it in the bathroom know reason why
सनी देओल - फोटो : Instagram

कुछ लोगों ने सनी को भड़काया था

जी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ संदीप गोयल ने अपनी किताब में यह बताया है कि सनी देओल जब इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए तो उन्हें कुछ लोगों ने भड़का दिया कि उन्हें इस शो में बेइज्जत करने के लिए बुलाया गया था। संदीप गोयल का कहना है कि इस अवॉर्ड फंक्शन में सनी देओल के लिए एक खास अवॉर्ड रखा गया था।  उनका ये अवॉर्ड बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर चॉइस अवॉर्ड था। इस अवॉर्ड को लेने के लिए सनी देओल मंच पर आए भी, लेकिन अवॉर्ड लेने के बाद वो बिना कुछ बोले वहां से चले गए।

विज्ञापन
sunny deol received best critic actor award for the film gadar he left it in the bathroom know reason why
सनी देओल - फोटो : Instagram

बाथरूम में छोड़कर गए थे अपना अवॉर्ड

डॉ संदीप ने अपनी किताब में लिखा कि उन्हें शो के बाद ये सूचना मिली कि सनी देओल अपना अवॉर्ड बाथरूम में ही छोड़कर चले गए थे। ये सुनकर उन्हें बहुत अधिक दुख हुआ कि सनी देओल ने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनकी और सनी देओल की कभी मुलाकात नहीं हो पाई। संदीप गोयल की किताब के अनुसार सनी देओल को उसी वक्त से अवॉर्ड फंक्शन और अवॉर्ड देने की इस प्रक्रिया से नफरत हो गई और यही वजह है कि वो अब किसी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं होते। वैसे सनी देओल के साथ आमिर खान और कंगना जैसे कई सितारे हैं जो अवॉर्ड मिलने में यकीन नहीं रखते।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed