सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हालांकि कई बार उनके ब्रेकअप की भी खबरें आ चुकी हैं। बीते दिन सुष्मिता सेन ने रिलेशनशिप को लेकर एक पोस्ट किया जिसके बाद तमाम कयास लगाए जाने लगें कि क्या वो और रोहमन अलग हो गए हैं? अब रोहमन ने एक कविता साझा की जिस पर सुष्मिता ने कमेंट कर सभी अफवाहों को विराम दे दिया।
ब्रेकअप की खबरों के बीच सुष्मिता सेन का कमेंट, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के पोस्ट पर लिखा- ‘उफ्फ जान...’
रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर पेड़ की तस्वीरें साझा की और लिखा- 'उस वक्त, उस जगह, जहां मुझे लगा मैं अकेला हूं, वहां मुझे इस पेड़ का साथ मिला। इसे अब मैंने कैद कर लिया है, और अकेलेपन से रिश्ता गैर कर लिया है। --RS #rohmanclicks #rohmanwrites #rohmanfeels #serenity.'
View this post on Instagram
रोहमन की इस कविता की तारीफ करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा- 'उफ्फ जान, बात तो है।' साथ ही उन्होंने हार्ट इमोटिकॉन पोस्ट किया। सुष्मिता के कमेंट पर आगे रोहमन लिखते हैं कि 'संगति का असर है।'
सुष्मिता के पोस्ट के बाद ब्रेकअप की चर्चा
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर में लिखा मैसेज साझा किया है। जिसमें वियना फैरोन (Vienna Pharaon) का कोट लिखा है- 'जब ऐसा कुछ होता है, जिससे हम जिंदगी में उबर नहीं पाते, हम अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खिंचता हुआ पाते हैं जो हमें दर्द और जख्म देते हैं। या फिर ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते। हम दोहराव वाले रास्ते या फिर उसके अलग रास्ते को अपना लेते हैं। हमारा काम है जागना, जागरुक होना और उबरने की ओर काम करना। ये हमें खुद और दूसरों से मिलाने के रास्ते पर ले जाता है। ये रास्ता हमें सक्रिय कर देता है लेकिन ये हमें उबरने की ओर ले जाता है।‘
शादी पर रोहमन ने दी थी प्रतिक्रिया
रोहमन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुष्मिता और उनकी दोनों बेटियां रेने और अलीशा परिवार का हिस्सा हैं। वह उन दोनों के पिता की तरह हैं। रोहमन ने कहा था कि 'हम एक सामान्य परिवार की तरह जीते हैं और एंजॉय करते हैं।' जब उनसे पूछा गया कि 'आप शादी कब कर रहे हैं?' तो उन्होंने कहां कि 'हम इसे छुपाएंगे नहीं।'