सुजैन खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं। मगर, वह लाइमलाइट में खूब रहती हैं। उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर भी वह खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर उन्हें बॉलीवुड पार्टियों में भी शिरकत करते देखा जाता है और अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर वह खूब तारीफें बटोरती हैं। बता दें कि सुजैन भले ही अभिनय की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
Sussanne Khan Birthday: फिल्मी परिवार से होने के बाद भी फिल्मों से दूर हैं सुजैन खान, अमेरिका से की है पढ़ाई
सुजैन खान का जन्म 26 अक्तूबर 1978 को मुंबई में हुआ। वह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान की बेटी हैं। उनकी मां का नाम जरीन खान है। सुजैन के भाई जायद खान भी बॉलीवुड फिल्मों में किस्मत आजमा चुके हैं। वहीं, सुजैन की शादी भी बॉलीवुड घराने में हुई। गौरतलब है कि सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन खुद सुपरस्टार हैं और उनके पिता राकेश रोशन भी मशहूर एक्टर रहे हैं।
Nick Jonas: सास का हाथ थामे रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए निक जोनस, तस्वीरें हुईं वायरल
सुजैन खान एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। अभिनेत्री न होने के बावजूद वह अपने ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी फैन फोलोइंग किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। सुजैन खान ने इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई अमेरिका के ब्रुक्स कॉलेज से की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी। इसके बाद सुजैन खान ने लंबे समय तक कई मशहूर ब्रांड और ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम किया था।
Urfi Javed: दिवाली पर उर्फी जावेद ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे तारीफ
सुजैन खान अपनी निजी जिदंगी की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते और तलाक की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं। सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से साल 2000 में शादी की थी। शादी से पहले इन दोनों ने करीब चार वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के बाद सुजैन खान और ऋतिक रोशन के बीच रिश्ते खराब होने की खबरें आने लगी थीं। इन दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था। सुजैन इन दिनों एक्टर, मॉडल अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में दोनों साथ शिरकत करते नजर आते हैं।
Vivaad Bollywood Ke: जब सलमान खान के साथ एक छोटा सा मजाक पड़ा अरिजीत पर भारी, माफी मांगने से भी नहीं बनी बात