{"_id":"688b4be944e43936d1064219","slug":"taapsee-pannu-celebrated-her-38th-happy-birthday-know-her-secret-marriage-with-mathias-boe-movies-and-more-2025-07-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Taapsee Pannu: तापसी पन्नू का आज है 38वां जन्मदिन, साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का शानदार सफर, जानिए सबकुछ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू का आज है 38वां जन्मदिन, साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का शानदार सफर, जानिए सबकुछ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 01 Aug 2025 07:20 AM IST
सार
Taapsee Pannu 38th Happy Birthday: आज, 1 अगस्त 2025 को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें।
तापसी पन्नू का आज 38वां जन्मदिन हैं। नई दिल्ली में जन्मी तापसी ने अपने दमदार अभिनय और बेबाक अंदाज से लाखों दिलों में जगह बनाई है। आइए, उनके करियर, निजी जिंदगी और आने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
Trending Videos
2 of 6
तापसी पन्नू
- फोटो : इंस्टाग्राम@taapsee
साउथ से फिल्मों तक का सफर
तापसी ने अपने करियर की शुरुआत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में की थी, लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ला खड़ा किया। साल 2008 में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस फ्रेश फेस और मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब मिला। इसके बाद, 2010 में तेलुगु फिल्म 'झुम्मंडी नादम' से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 2011 में तमिल फिल्म 'आदुकलम' ने उन्हें साउथ में पहचान दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
तापसी पन्नू
- फोटो : इंस्टाग्राम@taapsee
बॉलीवुड करियर
बॉलीवुड में तापसी ने 2013 में चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया। लेकिन असली शोहरत उन्हें 2015 की फिल्म 'बेबी' में सात मिनट के रोल से मिली। इस फिल्म के बाद तापसी ने 'पिंक', 'नाम शबाना', 'मुल्क', 'थप्पड़', 'हसीन दिलरुबा', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'डंकी' जैसी कई फिल्मों में काम किया और उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर दिया। उनकी एक्टिंग की तारीफ न सिर्फ दर्शकों ने, बल्कि क्रिटिक्स ने भी की।
4 of 6
तापसी पन्नू
- फोटो : इंस्टाग्राम@taapsee
गुपचुप रचाई शादी
तापसी ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा। मार्च 2024 में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो के साथ उदयपुर में गुपचुप शादी रचाई। यह शादी बेहद निजी थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी शादी को पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थीं और इसे प्राइवेट रखना पसंद किया। हालांकि, मैथियास ने शादी के बाद तापसी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिससे फैंस को इस खूबसूरत जोड़े की शादी की झलक मिली।
विज्ञापन
5 of 6
तापसी पन्नू
- फोटो : इंस्टाग्राम@taapsee
तापसी की आगामी फिल्में
तापसी के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। तापसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म गांधारी' है, जिसमें वह एक मां की भूमिका में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती नजर आएंगी। इस किरदार के लिए उन्होंने खास तौर पर एरियल योग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। इसे कनिका ढिल्लों ने लिखा है। 'गांधारी' 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।