सब्सक्राइब करें

Summer Vacation Special: ‘क्वीन’ ही नहीं इन फिल्मों से लीजिए वैकेशन की इंस्पिरेशन, जिंदगी के लिए भी मिलेगा सबक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 22 May 2025 04:43 PM IST
सार

आप समर वैकेशन पर जाने की सोच रहे हैं लेकिन किसी खास जगह को फाइनल नहीं कर पा रहे हैं तो बॉलीवुड फिल्मों से इंस्पिरेशन लीजिए। कई फिल्मों में देश-विदेश की खूबसूरत लोकेशन दिखाई गई हैं, आप इन जगहों पर जा सकते हैं। अगर जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, तो भी इन फिल्मों से कुछ गहरे सबक हासिल कर सकते हैं।

विज्ञापन
Take Inspiration for Summer Vacation From films Like Queen Zindagi Na Milegi Dobara
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'क्वीन' और 'दिल चाहता है' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

सिनेमा का हमारी जिंदगी पर गहरा असर होता है। कुछ फिल्मों के सीन्स देखकर हमें किसी खास जगह जानने की इच्छा होने लगती है। वहीं कुछ फिल्में हमें जिंदगी के गहरे सबक भी देती हैं। जानिए, ऐसी ही कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में जिनसे आप अपनी समर वैकेशन की इंंस्पिरेशन ले सकते हैं, किसी मनपसंद जगह जा सकते हैं। वहीं डिप्रेस फील कर रहे हैं,जो इन फिल्मों से मोटिवेशन या कोई गहरा सबक हासिल कर सकते हैं। 

Trending Videos
Take Inspiration for Summer Vacation From films Like Queen Zindagi Na Milegi Dobara
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' - फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा(2011)’ में तीन दोस्त स्पेन घूमने जाते हैं। इस फिल्म में स्पेन की खूबसूरत जगहों को देखा जा सकता है। साथ ही इस जर्नी के दौरान तीनों दोस्त अपनी जिंदगी के लिए भी कुछ गहरे सबक हासिल करते हैं। फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल नजर आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Take Inspiration for Summer Vacation From films Like Queen Zindagi Na Milegi Dobara
फिल्म 'क्वीन' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

क्वीन 
साल 2013 में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।फिल्म की कहानी रानी (कंगना रनौत) नाम की लड़की की थी, जिसकी शादी होने से एक दिन पहले टूट जाती है। इसके बाद वह अकेली पेरिस ट्रिप पर जाती है। रानी कभी अपने घर से दूर नहीं गई थी लेकिन इस पेरिस ट्रिप के दाैरान वह खुद की अहमियत को समझती है, आत्मविश्वास से भर जाती है। विकास बहल निर्देशित इस फिल्म में पेरिस की कई खूबसूरती जगहों को देखा जा सकता है।

Take Inspiration for Summer Vacation From films Like Queen Zindagi Na Milegi Dobara
फिल्म 'तमाशा' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

तमाशा
इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ‘तमाशा( 2015)’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। इन किरदारों की पहली मुलाकात फ्रांस के कोर्सिका आईलैंड पर वैकेशन मनाते हुए होती है। आगे फिल्म की कहानी दिल्ली, शिमला और टोकियो जैसी जगहों के साथ आगे बढ़ती है। इन सभी जगहों को फिल्म की कहानी के साथ बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। इस फिल्म को देखकर कोर्सिका, शिमला, टोकियो जाने की ख्वाहिश होने लगती है। एक तरफ जहां ये फिल्म खूबसूरत जगहों को दिखाती है, वहीं अपने मन का काम करने का सबक भी दर्शकों को देती है। 

विज्ञापन
Take Inspiration for Summer Vacation From films Like Queen Zindagi Na Milegi Dobara
फिल्म 'दिल चाहता है' - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

दिल चाहता है 
साल 2001 में रिलीज हुई फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म ‘दिल चाहता है’ तीनों दोस्तों आकाश(आमिर खान), समीर(सैफ अली खान) और सिद्धार्थ (अक्षय खन्ना) की जिंदगी के ईद-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत में ये तीनों दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते हैं, इस ट्रिप के दौरान ये खूब एंज्वॉय करते हैं। ‘दिल चाहता है’ में गोवा की ट्रिप देखकर एक बार वहां जाने का मन जरूर होता है। साथ ही ये फिल्म जिंदगी में दोस्तों की अहमियत को भी बताती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed